झुंझुनूं. चिड़ावा थाना इलाके में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. श्यामपुरा के समीप जोहड़ों में दो युवकों की हत्या कर शव फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना के बाद चिड़ावा और सुल्ताना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार, श्यामपुरा के रहने वाले प्रेम और राहुल दोनों दोस्त थे. दोनों के शव मंगलवार सुबह श्यामपुरा के समीप बने दो जोहड़ो में मिले हैं. इन दोनों जोहड़ों की दूरी करीब ढाई किलोमीटर की है. दोनों युवकों के शव मिलने से जहां इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल रिपोर्टः डूंगरपुर में बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, ढाई साल में 534 की मौत
शवों की हालत को देखते हुए यही लग रहा है कि दोनों युवकों की हत्या कर शवों को फेंका गया है. एक शव को जलाने का प्रयास भी किया गया है. मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है. वहीं लोग भी जानने की कोशिश कर रहें हैं कि आखिर हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक गौरव यादव और एफएसएल टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.