झुंझुनूं. सुल्ताना कस्बे के समीपवर्ती गांव चनाना में उपखण्ड प्रशासन और चिकित्सा विभाग कोरोना को लेकर अलर्ट हैं. टीमों की ओर से लगातार घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जा रही है. रविवार को चिकित्सा विभाग की टीम को स्क्रीनिंग के दौरान दो जमातियों की सूचना मिली. जिसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कर चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़ और बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार को सूचना दी गई.
चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़ ने चनाना से दोनों लोगों को क्वॉरेंटाइन करवा कर, पचेरी के सिंघानिया अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा. एसडीएम चिड़ावा जेपी गौड़ को चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से जानकारी मिली कि चनाना गांव में दो लोग जो फरवरी माह में मंडावा में जमात में शामिल हुए थे और इन दोनों में बुखार के लक्षण हैं.
एसडीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, चनाना से एक मौलाना और पूर्व सरपंच को क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया. चिड़ावा एसडीएम जेपी गौड़ ने बताया कि जांच के बाद अगर चनाना के दोनों शख्स पॉजिटिव आते हैं, तो इन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. गौड़ ने सुल्ताना में चिकित्सा विभाग की ओर से की जा रही स्क्रीनिंग का रैंडमली सर्वे किया. इस दौरान पटवारी अनिल बड़सरा भी मौजूद थे.
पढ़ें: राजस्थान में लागू हो सकता है 'मॉडिफाइड लॉकडाउन', समितियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट
गौड़ ने टीमों की ओर से किए गए सर्वे का भी फीडबैक लिया. सुल्ताना पीएचसी प्रभारी डॉक्टर रितु कुमारी ने बताया कि सोमवार को टीमों की ओर से सुल्ताना कस्बे के 489 घरों में 2626 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान 6 लोगों में खांसी-जुकाम के लक्षण पाए गए. जिन्हें पीएचसी से दवा दी गई.