चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे में परमहंस दिव्यांग सेवा समिति की ओर से कुसुमलता हॉस्पिटल के पास दिव्यांग प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि चिड़ावा वृताधिकारी आरपी शर्मा रहे. अध्यक्षता चिड़ावा पंचायत समिति के विकास अधिकारी दारा सिंह ने की.
कार्यक्रम में खेल, शिक्षा और अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 72 दिव्यांगजनो का सम्मान किया गया. शुरु में समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा, राजस्थान पैरा ताइक्वांडो के सचिव अरुण दाधीच और अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही संचालन भावना शर्मा ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में महालक्ष्मी ज्वैर्ल्स के निदेशक जयसिंह माठ, सांख्यकीय अधिकारी रणसिंह चौधरी, समाजसेवी शीशराम हलवाई, प्रवासी उद्योगपति दिनेश दाधीच मौजूद रहे.
पढ़ेंः दुष्कर्म मामले में मंत्री बीडी कल्ला के बयान पर बोले पूनिया- अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती सरकार
इस मौके पर संदीप धनखड़, होशियार सिंह, रतिराम, कुलदीप राव, बाबूलाल, विकास सांगवान, अमित राव, संदीप सिंह, धर्मवीर नेहरा, गणेश चेतीवाल, जितेंद्र धनखड़, समुंद्र सिंह, अकरम खान, इशाक राठौड़, मोहम्मद वकील आदि मौजूद रहै.
जोधपुर में विश्व दिव्यांग दिवस पर जन जागरूकता रैली का आयोजन-
विश्व दिव्यांग दिवस पर मंगलवार को जिला परियोजना समन्वय समग्र शिक्षा अभियान और शिक्षा विभाग की ओर से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही यह रेली गौशाला मैदान पहुंचकर विसर्जित हुई. वहीं दिव्यांग दिवस पर शहर में और भी कई कार्यक्रम हुए.
रैली में राजकीय नेत्रहीन आवासीय विद्यालय, राजकीय मूकबधिर विद्यालय सहित एसएसए के तहत सभी स्कूलों के करीब 150 दिव्यांग विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों को सतत रूप से प्रोत्साहित करना आवश्यक है. जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो और वे आत्मनिर्भर बनकर जीवन में आगे बढ़ सके. क्योंकि दिव्यांग भी किसी से कम नहीं है.
पढ़ेंः Special: इस शहर को होर्डिंग फ्री बनाने में जुटा नगर निगम...
शिक्षा विभाग के उप निर्देशक प्रेमचन्द सांखला ने बताया कि इस रैली के माध्यम से इन विद्यार्थियों को आत्मबल मिलेगा. साथ ही सारे विद्यार्थी अपने जोश और जुनून से लोगों को एक संदेश देना चाह रहे हैं कि हमें किसी की हेल्प की जरूरत नहीं है. हम खुद अपने बल पर आगे बढ़ सकते हैं. साथ ही यह रैली गौशाला क्रीडा मैदान पहुंचकर संपन्न हुई. वहीं रैली के बाद इन विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया.