झुंझुनू. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में झुंझुनू जिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुका है. जिले में पहले लिंगानुपात केवल 650 था, लेकिन अब बढ़कर 954 हो गया है. वहीं लोगों को लिंगानुपात के प्रति जागरुक करने के लिए महिला बाल विकास टीम ने कई प्रयास किए. लिंग पहचान करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई की गई. इसी कड़ी में अब बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का कलेंडर निकाला गया है. जिसका विमोचन जिला कलेक्टर रवि जैन ने गुरुवार को किया.
पढ़ेंः आर्मी डे पर राजस्थान के लाल शहीद श्योराम गुर्जर की वीरांगना सेना मेडल से सम्मानित
इस दौरान रवि जैन ने बताया, कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत झुंझुनू जिले में 2019 में जितने भी जागरुकता अभियान हुए हैं, उन सबको इस कलेंडर में समाहित किया गया है. इसी कार्यक्रम के तहत 20 से 24 जनवरी तक गर्ल्स चाइल्ड डे मनाया जाएगा, जो पूरे सप्ताह तक चलेगा और इसमें कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
बता दें, कि झुंझुनू जिला राजस्थान के सबसे शिक्षित जिलों में से एक है. यहां की बेटियों ने शिक्षा के अलावा खेलों में भी बड़ा नाम कमाया है. इसके साथ ही सेना में भी यहां की छात्राएं पहुंच चुकी हैं.