झुंझुनू. जिला न्यायालय अब भी जिला कलेक्ट्री के भवन में संचालित होता है, ऐसे में समय के साथ वकीलों और न्यायालयों की संख्या बढ़ने से अब यह जगह छोटी पड़ने लगी है. इसलिए बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में नया न्यायालय भवन बनाने पर चर्चा हुई. समारोह में जिला सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा और शहर विधायक बृजेंद्र ओला के संयुक्त प्रयासों से नए भवन बनाने की बात कही. विधायक ने कहा किन्यायालय के नए भवनों के लिए अभी स्थान चिन्हित नहीं हुआ है, इस संबंध में भी अधिवक्ताओं से वार्ता कर स्थान चिन्हित करने का प्रयास करेंगे.
बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू...
जिला और सेशन न्यायाधीश चंचल मिश्रा ने कहा, कि बार और बेंच एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. पीड़ित को शीघ्र न्याय मिलने पर देरी होती है, किंतु झुंझुनू अभिभाषक संस्था के अधिवक्ताओं के सुमधुर व्यवहार, बार और बेंच के सुमधुर संबंधों के चलते पीड़ित को शीघ्र न्याय मिलने के और भी त्वरित प्रयास किए जा रहे हैं.
उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि वे वकीलों के हितों के लिए और भी अच्छा कार्य करेंगे. साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने में और भी ज्यादा से ज्यादा सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि झुंझुनू अभिभाषक संस्था को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे उसका यथा संभव निराकरण करने का प्रयास करेंगे.
पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट को मिले 6 नए न्यायाधीश
स्वर्णिम रहा है बार का इतिहास...
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बृजेंद्र ओला ने कहा कि झुंझुनू अभिभाषक संस्था का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है. इस संस्था के अनेक अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय जयपुर में भी जज के रूप में अपनी सेवाएं दी है. उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा, कि वर्तमान में भी जो वकील कार्यरत है. वह भी पुरानी परंपराओं को निभाते हुए अपनी सेवाएं देंगे. जो भी अधिवक्ताओं ने आज मांग रखी है उसको वे विधानसभा में पूरजोर तरीके से उठाएंगे.