ETV Bharat / state

झुंझुनू: Social Media ने दिलाई धर्मवीर को मदद, गांव के युवाओं ने की थी अपील - झुंझुनू में गोयन बस्ती

झुंझुनू में चींचड़ोली रोड स्थित गोयन बस्ती के धर्मवीर मेघवाल की मदद के लिए सोशल मीडिया के जरिए कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. दरअसल, पिछले दो साल से पिड़ित चारपाई पर अपनी जिंदगी गुजार रहा है.

झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज, jhunjhunu news, rajasthan news
सोशल मीडिया के जरिए मिली विकलांग को मदद
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:01 PM IST

झुंझुनू. जिले की चींचड़ोली रोड स्थित गोयन बस्ती के धर्मवीर मेघवाल की मदद को कई लोग आगे आने लगे हैं. दो साल से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे धर्मवीर के परिवार की पीड़ा के बारे में जानने के बाद व्याख्याता किशोर बड़वड़ ने उन्हें तीन हजार रुपए और राशन सामग्री देकर मदद की.

सोशल मीडिया के जरिए मिली विकलांग को मदद

वहीं, इससे पहले हेल्थ ऐजुकेशन सोसायटी के सचिव एमडी चोपदार के नेतृत्व में उनकी टीम धर्मवीर के घर पहुंची और उनकी पत्नी को पांच हजार रुपए का नकद आर्थिक सहयोग दिया. साथ ही हर महीने धर्मवीर की पत्नी के खाते में बतौर पेंशन के रूप में पंद्रह सौ रुपए देने की घोषणा की.

गौरतलब है कि धर्मवीर को दो साल पहले रीढ़ की हड्डी में पानी भर गया था. जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी गल गई थी. जिसके चलते वह उठ नहीं पा रहा है. दरअसल गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया पर पीड़ित की मदद के लिए वीडियो डाला था और उसके बाद से लगातार लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं.

पढ़ें: 2020 विश्व मानवता के लिए दुर्भाग्यशाली रहा...नए साल में सभी संकटों से मुक्ति मिले : CM गहलोत

जिसको देखते गुरुवार को मदद करने पहुंचे किशोर बड़वड़ ने कहा कि आगे भी परिवार की मदद करते रहेंगे. जिससे परिवार पर किसी तरह की समस्या नहीं आए. इस दौरान गांव के लोगों ने भी किशोर बड़वड़ का आभार जताया.

वहीं, सीताराम बास बुडाना, राकेश बेसरवाल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश माहिच, अजय काला, राकेश तुनवाल, सुरेश शीला, नरेंद्र कड़ायला ने इस परिवार की मदद करने के लिए अपनी ओर से 11 हजार की राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर की. साथ ही 2100 रुपए का सहयोग कुलदीप धींवा चनाना और अंकित धींवा चनाना की ओर से किया गया.

झुंझुनू. जिले की चींचड़ोली रोड स्थित गोयन बस्ती के धर्मवीर मेघवाल की मदद को कई लोग आगे आने लगे हैं. दो साल से चारपाई पर जिंदगी गुजार रहे धर्मवीर के परिवार की पीड़ा के बारे में जानने के बाद व्याख्याता किशोर बड़वड़ ने उन्हें तीन हजार रुपए और राशन सामग्री देकर मदद की.

सोशल मीडिया के जरिए मिली विकलांग को मदद

वहीं, इससे पहले हेल्थ ऐजुकेशन सोसायटी के सचिव एमडी चोपदार के नेतृत्व में उनकी टीम धर्मवीर के घर पहुंची और उनकी पत्नी को पांच हजार रुपए का नकद आर्थिक सहयोग दिया. साथ ही हर महीने धर्मवीर की पत्नी के खाते में बतौर पेंशन के रूप में पंद्रह सौ रुपए देने की घोषणा की.

गौरतलब है कि धर्मवीर को दो साल पहले रीढ़ की हड्डी में पानी भर गया था. जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी गल गई थी. जिसके चलते वह उठ नहीं पा रहा है. दरअसल गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया पर पीड़ित की मदद के लिए वीडियो डाला था और उसके बाद से लगातार लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं.

पढ़ें: 2020 विश्व मानवता के लिए दुर्भाग्यशाली रहा...नए साल में सभी संकटों से मुक्ति मिले : CM गहलोत

जिसको देखते गुरुवार को मदद करने पहुंचे किशोर बड़वड़ ने कहा कि आगे भी परिवार की मदद करते रहेंगे. जिससे परिवार पर किसी तरह की समस्या नहीं आए. इस दौरान गांव के लोगों ने भी किशोर बड़वड़ का आभार जताया.

वहीं, सीताराम बास बुडाना, राकेश बेसरवाल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश माहिच, अजय काला, राकेश तुनवाल, सुरेश शीला, नरेंद्र कड़ायला ने इस परिवार की मदद करने के लिए अपनी ओर से 11 हजार की राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर की. साथ ही 2100 रुपए का सहयोग कुलदीप धींवा चनाना और अंकित धींवा चनाना की ओर से किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.