उदयपुरवाटी (झुंझुनू). क्षेत्र के गुढ़ागौड़जी के बामलास रोड पर स्थित जीपीएस स्कूल के हॉस्टल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में गंदगी मिलने का मामला सामने आया है. अब तक गुढ़ागौड़जी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9 है. वहीं आइसोलेशन वार्ड में 104 लोग भर्ती हैं. आइसोलेशन वार्ड के बाहर मकानों में लगे गंदगी के ढेर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया.
जिसके बाद वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं प्रशासन की तरफ से आइसोलेशन वार्ड में फैली गंदगी से साफ-सफाई की पोल खुलती नजर आ रही है. हालांकि यह वीडियो 2 दिन पुराना है लेकिन नई वीडियो में भी यही हालात है. वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
पढ़ेंः झुंझुनूः कृषि उपज मंडी में खुदरा बिक्री पर लगा प्रतिबंध, दुकान पर भी अधिकतम चार व्यक्ति
वहीं उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह ने इस मामले में बताते हुए कहा है कि यह वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो आते ही हमने तुरंत सफाई करवा दी थी