सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ कस्बे में टैगोर हॉस्टल के समीप बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब लोगों ने सड़क पर एक बुजुर्ग को लावारिस हालत में अचेत अवस्था में पड़ा देखा. स्थानीय लोगों ने जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्यों को बुजुर्ग के लावारिस हालत में सड़क पर पड़े होने की सूचना दी.
सूचना पर समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और अचेत अवस्था में मिले बुजुर्ग को सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर थानाधिकारी अरुण सिंह भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. सरकारी अस्पताल में मृतक बुजुर्ग की शिनाख्त कस्बे के ही वार्ड- 24 निवासी लक्ष्मण शर्मा के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी घटना की सूचना दी.
यह भी पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी में युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच जारी
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया, लक्ष्मण सिंह सुबह ही अपने घर से किसी के घर पूजा कराने के लिए निकला था. टैगोर हॉस्टल के पास हार्ट अटैक आने से वह सड़क पर गिर गया, जिसमे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद उनकी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.