झुंझुनू (सिंघाना). जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के ढाणा गांव में एक युवक पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. युवक को लाठियों और सरियों से पीट-पीटकर जख्मी कर दिया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहीं, हालत अधिक गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक की शिनाख्त राजेश कुमार के रूप में हुई है.
घायल के भाई अमीलाल पूनिया ने बताया कि राजेश शनिवार सुबह खेत में जाकर वापस घर लौट रहा था, तभी संदीप पुत्र रामजीलाल ने उसे पीछे से पकड़ कर लिया. इसके बाद आरोपी की पत्नी शर्मिला ने उस पर लाठी और सरिए से हमला कर दिया. इसी बीच विकास और ओमप्रकाश नाम के दो अन्य आरोपी भी मौके पर पहुंच गए और उन लोगों ने भी राजेश के साथ मारपीट की. हालांकि, घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से छुड़ाया और परिजनों को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में राजेश को अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें - Gangrape with minor: भीलवाड़ा से बूंदी बारात में आई नाबालिग के साथ गैंगरेप
वहीं, चिकित्सक प्रभारी धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि युवक के साथ मारपीट की गई है, जिससे उसके हाथ और पैरों में फैक्चर होने की संभावना है. साथ ही उसके सिर पर भी गंभीर चोट आई है. ऐसे में जख्मी युवक को झुंझुनू रेफर कर दिया गया है. घटना के चश्मदीदों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. एक दिन पहले ही थानाधिकारी भजना राम और नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग सहित पटवारी मौके पर जाकर समझाइश कराए थे, लेकिन शनिवार को दूसरे पक्ष की ओर से राजेश पर हमला कर दिया गया.
रास्ते को लेकर हो चुके हैं कई बार विवाद - ढाणा गांव में रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में कई बार मारपीट और झगड़े की घटना हो चुकी है. पहले तो पंचायत की ओर से दोनों गुटों के बीच समझाइश कराई गई, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में ग्रामीणों ने प्रशासन का भी सहारा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन होने वाले झगड़े से परेशान होकर गांव में अशांति फैल रही थी. जिसको लेकर थानाधिकारी व प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई.