झुंझुनू. कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए और मानव स्वास्थ्य के खतरे, स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए जिले के 4 कस्बों में धारा 144 निषेधाज्ञा के तहत कर्फ्यू प्रभावी है. इस अवधि को जिला कलेक्टर उमर दीन खान द्वारा 3 मई की मध्य रात्रि तक बढ़ा दिया गया है. जिले के नवलगढ़, गुढा, मंडावा और खेतड़ी कस्बों में जहां पर कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे, वहां पर कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे 3 मई तक बढ़ाया गया है.
बता दें कि पूरे जिले में अभी तक कुल 42 केस पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें से 33 ठीक हो चुके हैं. कर्फ्यू लगाए गए क्षेत्र मंडावा, खेतड़ी में ना तो कोई पॉजिटिव केस है और ना ही अभी कोई संक्रमण आ रहा है. लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन ने वहां पर कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी है.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 19 नए पॉजिटिव आए सामने, 2383 पर पहुंचा कुल आंकड़ा
24 दिनों से जारी कर्फ्यू
इन चारों कस्बों में 4 अप्रैल को कर्फ्यू लगा दिया गया था और उसके बाद से वहां पर कोई भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं मिला है. लेकिन इसके बावजूद जिला प्रशासन किसी भी तरह की कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है और इसलिए कर्फ्यू को वापस एक बार बढ़ा दिया गया है. हालांकि कर्फ्यू की वजह से इन क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वहां पर कर्फ्यू होने की वजह से मेडिकल तक की दुकानें बंद की हुई है.
सहयोग की अपील
जिला कलेक्टर ने सभी कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे बेवजह अपने घर से बाहर नहीं निकले और कर्फ्यू का पूर्ण पालन करें. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन के माध्यम से आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करवाई जा रही है. वहीं जिला कलेक्टर ने लोगों से कहा कि यह कर्फ्यू उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए लगाया गया है, इसमें वे प्रशासन का सहयोग करें.