पिलानी (झुंझुनू). केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी अभियांत्रिकी अनुसंधान पिलानी का सोमवार को स्थापना दिवस था. 21 सितंबर को सीएसआईआर को 68 साल पूरे हो गए. इस बार कोरोना के चलते स्थापना दिवस ऑनलाइन ही मनाया गया. कार्यक्रम में देश को पहला सुपर कम्यूटर देने वाले डॉ. विजय पी भाटकर मुख्य अतिथि के रूप में ऑनलाइन जुड़े. सभी अतिथियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने अनुभव साझा किए.
68वें स्थापना दिवस पर कौशल विकास की पहल के तहत सेमीकंडक्टर हाई इंपैक्ट लर्निंग प्रोग्राम शिल्प का शिलान्यास किया गया. इस कार्यक्रम के तहत एक हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. हार्डवेयर के क्षेत्र में भारत को बढ़त दिलाने की दिशा में एक अच्छा कदम बताया जा रहा है. 68वें स्थापना दिवस पर सेवा सम्मान एवं उत्कृष्ट सम्मान विजेताओं का घोषणा भी की गई. इसमें सेवा पुरुस्कार 10, 20, 25 और 30 साल की सेवा देने वाले 21 कर्मचारियों को दिया गया. वहीं, उत्कृष्टता सम्मान में तीन कैटेगरी में 15 लोगों को सम्मानित किया गया.
पढ़ें: कांग्रेस के विद्वान बताएं कि आखिर कृषि विधेयक से किसानों को क्या नुकसान होगा: गुलाबचंद कटारिया
स्थापना दिवस के मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एडमिरल राजाराम स्वामीनाथन, आरटीयू कोटा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर ए गुप्ता, आरईआईएल जयपुर के पूर्व प्रबंध निदेषक डॉ. एनके जैन मौजूद रहे. स्थापना दिवस का संचालन डॉ. निधि चतुर्वेदी और नलिनी पारीक ने किया.