झुंझुनू. जिले के बगड़ क्षेत्र के गांव अलीपुर में शनिवार रात बादमाशों ने जिले के एक हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दी. मृतक के शव को बगड़ के अस्पताल में रखा गया है. घटना में उसके साथ आए दो अन्य लोगों के भी घायल होने की सूचना है.
दूसरों के झगड़े में पड़ने की चूकानी पड़ी कीमत
जानकारी के अनुसार जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र के नंदा का बास निवासी बलकेश झाझडिय़ा पिछले रात गाड़ी से अपने 6 साथियों के साथ बगड़ के अलीपुर निवासी बलवीर जाट के घर आया हुआ था. बलवीर का लडक़ा नीतेश लगातार बलकेश का पीछा कर रहा था. बातचीत के दौरान नीतेश और उसके साथियों ने बलकेश पर अचानक लाठी, सरिया और पाइपों से हमला बोल दिया. चोट लगने के कारण बलकेश की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही दो अन्य घायल हो गए. घटना के बाद बलकेश के साथ आए उसके अन्य साथी वहां से भाग गए. बलकेश जिस गाड़ी में आया था आरोपियों ने उसमें भी तोडफ़ोड़ कर दी.
पढ़ें- सिरोही में बदमाशों ने कार सवार परिवार से की लूटपाट, बेटी से भी की छेड़छाड़
पुलिस उपाधीक्षक भंवर लाल ने मामले में बताया कि जानकारी में सामने आया है कि गांव डाबड़ी धीरसिंह निवासी दो सगे भाईयों ओमप्रकाश और संतोष स्वामी के बीच पिछले कई दिनों से आपसी विवाद चल रहा था. बलकेश संतोष के पक्ष में और नीतेश ओमप्रकाश के पक्ष में था. नीतेश और बलकेश के बीच दोनों भाईयों के झगड़े में एक-दूसरे का पक्ष लेने के कारण आपस में दुश्मनी हो गई थी. दूसरों के झगड़े में पांव फंसाने से हुई दुश्मनी का हश्र ये हुआ कि इनमें से एक को अपनी जान गंवानी पड़ी.
इस माह ही जेल से छूटा था 'हिस्ट्रीशीटर' बलकेश
जानकारी के अनुसार बलकेश हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज थे. वह आठ दस दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. घटना के बाद नीतेश फरार हो गया है. पुलिस नीतेश औऱ उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.