ETV Bharat / state

झुंझुनू में 16 जनवरी से लगेगी कोरोना वैक्सिन, जिला प्रशासन जुटा तैयारियों में - झुंझुनू में जिला स्तरीय बैठक

झुंझुनू में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले दिन 7 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा. वहीं, टीकाकरण की तारीख तय होते ही स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय बैठक की.

झुंझुनू न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jhunjhunu news
झुंझुनू में 16 जनवरी से लगेगी कोरोना वैक्सिन
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:25 PM IST

झुंझुनू. जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले दिन जिले के 7 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू होंगे. इसके अलावा टीकाकरण की तारीख तय होते ही स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय बैठक की.

झुंझुनू में 16 जनवरी से लगेगी कोरोना वैक्सिन

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 16 जनवरी को बीडीके अस्पताल, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंडाली, मंड्रेला, महनसर और पीएचसी नरहड़ के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगेगा. इसके लिए 185 टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों को टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया समझाई गई है.

डॉ. गुर्जर ने बताया कि वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और अन्य कर्मियों के जरिए जागरूक किया जाएगा. वहीं, वैक्सीन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद टीका लगवाने के लिए आईडी कार्ड जरूरी है. जिस व्यक्ति को कोविड लक्षण दिखाई देंगे उसे वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.

पढ़ें: करौलीः ग्राम पंचायतों में खोले जा रहे पीडी खातों का सरपंच संघ ने जताया विरोध, जलाई आदेशों की होली

टीका लगवाने के बाद 30 मिनट तक सेंटर पर ही रुकना होगा. इसी दौरान 28 दिन बाद लगने वाली अगली डोज के बारे में बताया जाएगा. बैठक में आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने पीपीटी के माध्यम से टीकाकरण प्रोसेस की जानकारी दी. इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़, एसीपी घनश्याम गोयल, डॉ. अनिल महलावत मौजूद रहे.

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित..डाॅक्टर आगे आए

जिले के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनिल महलावत ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसकाे लेकर अफवाह फैलाई जा रही है जाे ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि वे खुद पहले दिन टीका लगवाएंगे. टीका लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना भी करेंगे.

झुंझुनू. जिले में 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन लगाई जाएगी. पहले दिन जिले के 7 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन अभियान शुरू होंगे. इसके अलावा टीकाकरण की तारीख तय होते ही स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तरीय बैठक की.

झुंझुनू में 16 जनवरी से लगेगी कोरोना वैक्सिन

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 16 जनवरी को बीडीके अस्पताल, उप जिला अस्पताल नवलगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंडाली, मंड्रेला, महनसर और पीएचसी नरहड़ के वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना का टीका लगेगा. इसके लिए 185 टीमें बनाई गई हैं. इन टीमों को टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया समझाई गई है.

डॉ. गुर्जर ने बताया कि वैक्सीनेशन केंद्रों पर कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करनी होगी. सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम और अन्य कर्मियों के जरिए जागरूक किया जाएगा. वहीं, वैक्सीन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद टीका लगवाने के लिए आईडी कार्ड जरूरी है. जिस व्यक्ति को कोविड लक्षण दिखाई देंगे उसे वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी.

पढ़ें: करौलीः ग्राम पंचायतों में खोले जा रहे पीडी खातों का सरपंच संघ ने जताया विरोध, जलाई आदेशों की होली

टीका लगवाने के बाद 30 मिनट तक सेंटर पर ही रुकना होगा. इसी दौरान 28 दिन बाद लगने वाली अगली डोज के बारे में बताया जाएगा. बैठक में आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह ने पीपीटी के माध्यम से टीकाकरण प्रोसेस की जानकारी दी. इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम जांगिड़, एसीपी घनश्याम गोयल, डॉ. अनिल महलावत मौजूद रहे.

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित..डाॅक्टर आगे आए

जिले के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनिल महलावत ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसकाे लेकर अफवाह फैलाई जा रही है जाे ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि वे खुद पहले दिन टीका लगवाएंगे. टीका लगवाने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की पालना भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.