ETV Bharat / state

कोविड वैक्सीनेशन को बनाया जाएगा जनआंदोलन, किया जाएगा जागरूक

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडियाकर्मियों और होटल व्यवसायियों के साथ बैठक ली. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है.

जिला कलेक्टर ने की बैठक,  झुंझुनू जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक, People's movement will make vaccination
वैक्सीनेशन को बनाएंगे जनआंदोलन
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 10:04 PM IST

झुंझुनू. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनजागरूकता फैला और आम नागरिकों का सहयोग लेने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडियाकर्मियों और होटल व्यवसायियों के साथ बैठक ली. जिला कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है. खान ने कहा कि अभी तक जिले की बेहतर स्थिति है, लेकिन कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले होटल एवं रिसोर्ट के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोरोना की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएंगे, कोविड को देखते हुए जिले में चेक पोस्ट की आवश्यकता पड़ने पर लगाई जाएगी.

ये सुझाव आए सामने

बैठक में तय किया गया कि बीडीके अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन करवाने वालों से पहचान पत्र की फोटोकॉपी नहीं मांगी जाएगी, ताकि कागज, समय बच सके और लोगों को व्यर्थ का इंतजार ना करना पड़े. मास्क वितरण के लिए भी स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से व्यापक अभियान चलाने पर सहमति हुई. वहीं, अधिक सवारियों वाले मार्ग पर अतिरिक्त बसे चलाने, ट्रेवल एजेंसीज को पाबंद करने पर भी सहमति बनी.

पढ़ें: चिकित्सा विभाग: कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने से बढ़ हैं केस, मार्च में 11 हजार से अधिक मामले आए सामने

जिला कलेक्टर ने कहा कि शादी समारोह में मैरिज गार्डन के मालिक 200 लोगों से अधिक एकत्रित होने पर प्रशासन को सूचना दें. इसके अलावा निजी स्तर पर भी यदि स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों का वैक्सीनेशन करवाना चाहें तो 200 से अधिक लोगों की सहमति देने पर संबंधित स्थान पर वैक्सीनेशन के लिए टीम भेज दी जाएगी. यूडी खान ने कहा कि जयपुर मार्ग पर भी एक अप्रैल से चेक पोस्ट बनेगी, जो कोविड रिपोर्ट की जांच करने के बाद ही प्रवेश देगी.

पढ़ें: ग्रामीण परिवहन बस सेवा फिर शुरू करने की कवायद तेज, परिवहन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली मीटिंग

निजी अस्पताल भी करवाए वैक्सीनेशन

यूडी खान ने सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को निर्देश दिए कि निजी अस्पताल भी वैक्सीनेशन करवाएं. अभी तक वैक्सीनेशन में निजी अस्पतालों का योगदान कम रहा है, अब इसे बढ़ाया जाए. वहीं निजी अस्पताल उनके यहां भर्ती होने वाले मरीजों की निशुल्क कोरोना जांच के लिए भी सैंपल बीडीके अस्पताल भेज सकते हैं. इससे पहले सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जिले की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए बताया कि अब तक जिले में 1 लाख 78 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मदद से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान बैठक में नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनू नागरिक मंच संयोजक उमाशंकर महमियां, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र चौधरी सहित विभिन्न अस्पताल एवं होटल संचालक उपस्थित थे.

झुंझुनू. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनजागरूकता फैला और आम नागरिकों का सहयोग लेने के लिए मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडियाकर्मियों और होटल व्यवसायियों के साथ बैठक ली. जिला कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता है. खान ने कहा कि अभी तक जिले की बेहतर स्थिति है, लेकिन कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले होटल एवं रिसोर्ट के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कोरोना की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ चालान काटे जाएंगे, कोविड को देखते हुए जिले में चेक पोस्ट की आवश्यकता पड़ने पर लगाई जाएगी.

ये सुझाव आए सामने

बैठक में तय किया गया कि बीडीके अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन करवाने वालों से पहचान पत्र की फोटोकॉपी नहीं मांगी जाएगी, ताकि कागज, समय बच सके और लोगों को व्यर्थ का इंतजार ना करना पड़े. मास्क वितरण के लिए भी स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से व्यापक अभियान चलाने पर सहमति हुई. वहीं, अधिक सवारियों वाले मार्ग पर अतिरिक्त बसे चलाने, ट्रेवल एजेंसीज को पाबंद करने पर भी सहमति बनी.

पढ़ें: चिकित्सा विभाग: कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने से बढ़ हैं केस, मार्च में 11 हजार से अधिक मामले आए सामने

जिला कलेक्टर ने कहा कि शादी समारोह में मैरिज गार्डन के मालिक 200 लोगों से अधिक एकत्रित होने पर प्रशासन को सूचना दें. इसके अलावा निजी स्तर पर भी यदि स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों का वैक्सीनेशन करवाना चाहें तो 200 से अधिक लोगों की सहमति देने पर संबंधित स्थान पर वैक्सीनेशन के लिए टीम भेज दी जाएगी. यूडी खान ने कहा कि जयपुर मार्ग पर भी एक अप्रैल से चेक पोस्ट बनेगी, जो कोविड रिपोर्ट की जांच करने के बाद ही प्रवेश देगी.

पढ़ें: ग्रामीण परिवहन बस सेवा फिर शुरू करने की कवायद तेज, परिवहन आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ली मीटिंग

निजी अस्पताल भी करवाए वैक्सीनेशन

यूडी खान ने सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को निर्देश दिए कि निजी अस्पताल भी वैक्सीनेशन करवाएं. अभी तक वैक्सीनेशन में निजी अस्पतालों का योगदान कम रहा है, अब इसे बढ़ाया जाए. वहीं निजी अस्पताल उनके यहां भर्ती होने वाले मरीजों की निशुल्क कोरोना जांच के लिए भी सैंपल बीडीके अस्पताल भेज सकते हैं. इससे पहले सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जिले की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए बताया कि अब तक जिले में 1 लाख 78 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

ग्रामीण स्वास्थ्य समिति की मदद से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान बैठक में नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनू नागरिक मंच संयोजक उमाशंकर महमियां, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र चौधरी सहित विभिन्न अस्पताल एवं होटल संचालक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.