झुंझुनू. कोरोना महामारी के नियंत्रण के लिए आम जनता में जागरूकता बेहद जरूरी है और इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार तो काम कर ही रही है, वहीं अन्य संगठन भी इस ओर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
इसी के तहत झुंझुनू जिले में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम की ओर से सिटी स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया और 5 हजार पोस्टर से जागरूकता लाने का निर्णय किया गया. बैठक में कोविड-19 जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया. यह पोस्टर विशेषकर स्कूल खोलने की स्थिति में स्कूलों में लगाए जाएंगे. जिससे छात्र सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग के साथ ही अन्य उपाय भी अपना सकें.
अपनी मांगे भी रखी सरकार के सामने
बैठक की अध्यक्षता वेद प्रकाश जिला अध्यक्ष द्वारा की गई. बैठक में जिला सदस्यता अभियान के लिए प्रभारी नियुक्त कर योजना बनाई गई. शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त रखने, कोविड-19 में लगातार कार्यरत शिक्षकों को मुक्त करने और ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में शिक्षकों द्वारा कोविड-19 में की गई, ड्यूटियों के एवज में उपार्जित अवकाश दिए जाने की मांग की गई.
पढ़ेंः 'ईश्वर' जिंदा है...लेकिन भाई जेल में काट रहे सजा
पोस्टर विमोचन के लिए ये रहे मौजूद
कोविड-19 जागरूकता पोस्टर का विमोचन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक पित्तराम काला समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.