झुंझुनू. जिले में पार्षद की 37 वर्षीय पत्नी भी अपनी सास के साथ हॉस्पिटल गई थी. ऐसे में उनका सैंपल लिए जाने पर पॉजिटिव पाई गई है. अब उसे झुंझुनू के भगवान दास खेतान अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है, जहां पर उसका इलाज किया जाएगा.
हालांकि पहले से ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव की पुत्रवधू को भी नवलगढ़ के आइसोलेशन सेंटर में रखा हुआ था. वहीं जिस पार्षद की पत्नी और मां पॉजिटिव पाई गई है उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनू में महिलाओं को मिला रोजगार, तैयार करने होंगे 50 लाख रुपए के मास्क
दरअसल, पार्षद ने नवलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में कई जगह पर राशन के किट बांटे थे और इसके अलावा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के साथ हुई बैठकों में हिस्सा भी लिया हुआ था. इसलिए प्रशासन सकते में है कि यदि पार्षद पॉजिटिव पाया गया तो संक्रमण की आशंका बेहद बढ़ जाएगी. ऐसे में प्रशासन को पार्षद की रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि पार्षद की मां के किसी भी तरह से संपर्क आने वाले अन्य 48 लोगों के भी सैंपल लिए हुए हैं.
नवलगढ़ क्षेत्र में लगा हुआ है कर्फ्यू...
वहीं नवलगढ़ क्षेत्र में पहले से ही करीब 15 दिन से कर्फ्यू लगा हुआ है और अब उसकी अवधि भी 28 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. हालांकि इस दौरान आटा चक्की को खोलने की स्वीकृति दी गई है. इस तरह के लगातार केस आने के बाद नवलगढ़ क्षेत्र में झुंझुनू का कोरोना वायरस के पॉजिटिव आने के मामले में हॉट स्पॉट हो गया है.