ETV Bharat / state

झुंझुनू में विदेश से लौटे सभी लोगों की नहीं हुई है जांच, बढ़ सकता है Corona का संक्रमण - कोरोना वायरस संक्रमण

पुलिस रिपोर्ट में सामने आया है कि झुंझुनू में अभी भी विदेश से लौटे करीब 200 लोग कोरोना वायरस की जांच से बचे हुए हैं. इस तरह झुंझुनू में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. इसलिए जल्द ही विदेश से लौटे सभी लोगों की जांच की जानी जरूरी है.

Corona Virus in Jhunjhunu, झुंझुनू न्यूज़
झुंझुनू में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का खतरा बरकरार
author img

By

Published : Apr 12, 2020, 1:01 PM IST

झुंझुनू. शेखावाटी में बड़ी संख्या में लोग विदेश में रहते हैं और यही कारण रहा कि राजस्थान में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज झुंझुनू में ही सामने आया था. इसके बाद विदेश से लौटे 150 से ज्यादा की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. लेकिन, पुलिस रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि अभी भी विदेश से लौटे इतने ही लोग बचे हुए हैं. इसलिए जल्द ही उनकी जांच की जानी जरूरी है.

झुंझुनू में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का खतरा बरकरार

पढ़ें: राजस्थान में हालात के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेगी सरकार : चिकित्सा मंत्री

इस तरह अभी भी झुंझुनू में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, पुलिस ने अपने स्तर पर ऐसे लोगों की रिपोर्ट तैयार कर सीएमएचओ को दी है, जो विदेश से लौटे है. इनकी संख्या करीब 200 तक बताई जा रही है.

स्थानीय जमात के लोगों पर भी पुलिस की नजर

पुलिस की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटने वाले लोग स्थानीय स्तर पर भी अलग-अलग गांव में गए थे और वहां पर कई जगह पर एकत्रित भी हुए थे. ऐसे में इस तरह के लोगों की स्क्रीनिंग करना बेहद मुश्किल है. लेकिन, पुलिस ने उसका भी एक ऐसा खाका तैयार किया है कि इस तरह के लोग पकड़ में आ सके. उसके लिए बाकायदा उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है कि इस दौरान वो कहां-कहां गए थे और जो भी बयान में बता रहे हैं, उसकी सच्चाई की भी जांच की जा रही है.

अब तक कुल 31 केस कोरोना पॉजिटिव

जिले में अब तक कुल 31 केस पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें से 16 लोग तबलीगी जमात के वो लोग हैं, जो दिल्ली के मरकज में शामिल होकर लौटे थे. वहीं, चार लोग उनके परिवार के लोग हैं, जो जमात के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए हैं, इसके अलावा 11 लोग विदेश से लौटे हुए है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

झुंझुनू. शेखावाटी में बड़ी संख्या में लोग विदेश में रहते हैं और यही कारण रहा कि राजस्थान में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज झुंझुनू में ही सामने आया था. इसके बाद विदेश से लौटे 150 से ज्यादा की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. लेकिन, पुलिस रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि अभी भी विदेश से लौटे इतने ही लोग बचे हुए हैं. इसलिए जल्द ही उनकी जांच की जानी जरूरी है.

झुंझुनू में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने का खतरा बरकरार

पढ़ें: राजस्थान में हालात के आधार पर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेगी सरकार : चिकित्सा मंत्री

इस तरह अभी भी झुंझुनू में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं, पुलिस ने अपने स्तर पर ऐसे लोगों की रिपोर्ट तैयार कर सीएमएचओ को दी है, जो विदेश से लौटे है. इनकी संख्या करीब 200 तक बताई जा रही है.

स्थानीय जमात के लोगों पर भी पुलिस की नजर

पुलिस की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटने वाले लोग स्थानीय स्तर पर भी अलग-अलग गांव में गए थे और वहां पर कई जगह पर एकत्रित भी हुए थे. ऐसे में इस तरह के लोगों की स्क्रीनिंग करना बेहद मुश्किल है. लेकिन, पुलिस ने उसका भी एक ऐसा खाका तैयार किया है कि इस तरह के लोग पकड़ में आ सके. उसके लिए बाकायदा उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की जा रही है कि इस दौरान वो कहां-कहां गए थे और जो भी बयान में बता रहे हैं, उसकी सच्चाई की भी जांच की जा रही है.

अब तक कुल 31 केस कोरोना पॉजिटिव

जिले में अब तक कुल 31 केस पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें से 16 लोग तबलीगी जमात के वो लोग हैं, जो दिल्ली के मरकज में शामिल होकर लौटे थे. वहीं, चार लोग उनके परिवार के लोग हैं, जो जमात के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए हैं, इसके अलावा 11 लोग विदेश से लौटे हुए है, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.