झुंझुनूं. विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 ने अब झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड में पैर पसार लिए है. कोविड 19 के संकट के दौरान देश में लगे लॉकडाउन के 3 चरणों की जंग सफलता पूर्वक जीतने वाला सूरजगढ़ ब्लॉक अब इस महामारी की चपेट में आते जा रहा है. 2 माह तक मरीजों की संख्या शून्य रहने के बाद चौथे लॉकडाउन की शुरुआत में प्रवासियों की घर वापसी के साथ ही महामारी ने भी दस्तक दे दी.
बता दें कि देश में लॉकडाउन होने के बाद तीन चरणों तक उपखंड अधिकारी अभिलाषा सिंह के नेतृत्व में सूरजगढ़ प्रशासन ने बेहतरीन कार्य करते हुए कोरोना को इलाके से महरूम रखा था. उसके बाद लॉकडाउन के चौथे चरण के मिली छूट के बाद और प्रवासियों के घर लौटने की शुरूआत होने के साथ ही 9 मई को सूरजगढ़ ब्लॉक में कोरोना का पहला मरीज मिला था, जो बाहर से आया था. उसके बाद कोरोना संक्रमितों का शुरू हुआ यह आंकड़ा 10 जुलाई तक 50 की संख्या को पार करते हुए 52 तक पहुंच गया.
शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी सूरजगढ़ ब्लॉक में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. वार्ड 12 में पहले निकले पॉजिटिव मरीज के बाद अब उसकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव निकली है. वहीं, एक मरीज पिचानवा गांव का है, जो कोलकाता से अपने घर लौटा है. पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम मरीजों के घर पहुंची और उसके घरवालों के साथ ही संपर्क में आए लोगों को सैंपल और जांच के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भिजवाकर घर को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
पढ़ें- बीकानेर को कम्युनिटी स्प्रेड से बचाने की कवायद शुरू, 500 पुलिसकर्मियों ने संभाला मोर्चा
क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी डॉ. हरेंद्र चौधरी ने बताया कि सूरजगढ़ ब्लॉक के कीस्टोन में 32 और श्रीधर यूनिवर्सिटी में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं. इन मरीजों में से एक 61 वर्षीय बुजुर्ग की जयपुर में मौत हो चुकी है. वो भी किडनी और हार्ट की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे.