सूरजगढ़ (झुंझुनू). प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ ब्लॉक में शुरूआत में कोरोना के मरीज नहीं मिले थे. लेकिन अब सूरजगढ़ भी पूरी तरह से कोरोना की चपेट में आ चुका है. ब्लॉक में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 200 के करीब पहुंच गया है. पिछले 3 दिनों में यहां कोरोना संक्रमितों मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है.
कोरोना की जद में आने के बाद भी शहर में लोग बिना मास्क के घूमते दिखाई दे रहे हैं. जन प्रतिनिधियों के कार्यक्रमों में भी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. पूर्व विधायक के जन्मदिन पर नगरपालिका द्वारा संचालित हो रही इंदिरा रसोई में उनके समर्थकों ने खुले आम कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाई. यहां अधिकारियों की मौजूदगी में हुए आयोजन में समर्थक खुलेआम बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूमते नजर आए.
यह भी पढे़ं: जोधपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर...481 नए मामले, 11 की मौत
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद भी जिम्मेदार गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं. स्थानीय प्रसाशन और नगरपालिका प्रसाशन पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. कहने को तो अधिकारी इलाके में पूरी तरह नजर रखने और कार्रवाई की बात कह रहे हैं, जबकि हकीकत कुछ और ही है.