चिड़ावा (झुंझुनू). जिले की चिड़ावा नगर पालिका में टेंडर को लेकर विवाद हो गया. पूर्व पार्षद और पार्षद ने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन अपने चहेतों को टेंडर दे रहा है. वहीं ठेकेदारों ने मेन गेट पर नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज करवाया. हालांकि, नगरपालिका प्रशासन ने इन आरोपों को बे-बुनियाद बताया है.
बता दें कि नगरपालिका की ओर से पौने चार करोड़ रुपए के करीब सड़कों के लिए टेंडर होने थे. ठेकेदार निविदाएं जमा करवाने पालिका पहुंचे. ठेकेदारों का आरोप है कि उन्हें निविदाओं की रिसीव नहीं दी जा रही थी. वहीं, मामले की सूचना मिलने के बाद पूर्व पार्षद सुरेश भूकर भी पालिका पहुंचे और पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका प्रशासन अपने चेहतो को टेंडर देना चाहता है. तभी टेंडर प्रक्रिया को सहीं तरीके से नहीं कर रहा है. इसी बीच पूर्व पार्षद भूकर और जेईएन रमेश चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई.
पढ़ें- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती : उदयपुर में बनाई गई डेढ़ लाख मोतियों की पेंटिंग
वार्ड 26 की पार्षद सम्मत देवी ने आरोप लगाया कि नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज का कार्य चल रहा है, जो सड़कें टूटी हुई है. उनकी मरम्मत करना भी गलत है. क्योंकि घरों में कनेक्शन करने पर दुबारा सड़क टूटेगी तो नगरपालिका की ओर के किया गया खर्चा बेकार जाएगा. पार्षद ने नगरपालिका की इस टेंडर प्रक्रिया पर धांधली किए जाने का भी आरोप लगाया.
पढ़ें- भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- इस बार दिवाली पर राम मंदिर बनने की शुरुआत हो जाएगी
उधर, पालिका ईओ अनिता खींचड़ विभागीय कार्य से जयपुर गई हुई थी. ईओ की अनुपस्थिति में ईओ का कार्यवाहक चार्ज संभाल रहे कुलदीप राव ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है. टेंडर प्रक्रिया सही तरीके से और पारदर्शिता से की गई है.