ETV Bharat / state

हादसा: 11केवी लाइन के करंट से झुलसा ठेकाकर्मी, हालत गंभीर - जीएसएस दुधवा में ठेकाकर्मी झुलसा

झुंझुनू जिले में खेतड़ी के दूधवा जीएसएस पर काम करते समय एक ठेकाकर्मी 11kv हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से झुलस गया. वहीं हादसे के बाद दूधवा उप सरपंच सहित कुछ लोग मिलकर पीड़ित को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया.

electric worker scorched in GSS accident, जीएसएस दुधवा में ठेकाकर्मी झुलसा
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 2:00 PM IST

खेतड़ी ( झुंझुनू ). खेतड़ी उपखंड के दूधवा जीएसएस पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक ठेकाकर्मी बुरी तरह से झुलस गया. बता दें कि मंगलवार सुबह जीएसएस पर एक फेस का ब्लॉक चला गया. जिसके बाद 11kv का फेस उड़ गया था. जिसे बांधने के लिए ठेकाकर्मी राजेश काम कर रहा था, तभी उसे जोरदार करंट लगा और वह झुलस गया.

दुधवा जीएसएस में हादसा

बता दें कि राजेश गुर्जर ठेकेदार के पास दूधवा जीएसएस पर काम करता है. जो रात में ड्यूटी कर रहा था. हादसे के बाद पीड़ित को दूधवा उप सरपंच बुधराम गुर्जर, नेतराम, राजेश, जगदीश, सतपाल सहित कई ग्रामीण खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. वहीं, करंट राजेश के पेट, कमर, हाथ में कई स्थानों पर लगा. जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया गया.

ये पढ़ें: RCA की पिच पर रामेश्वर डूडी बिना खेले ही हुए बोल्ड, बैटिंग के लिए वैभव गहलोत मैदान में उतरे

दूधवा उप सरपंच ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकाकर्मी 4 से 5 महीने पहले जीएसएस पर काम करते समय भी झुलस चुका है. वहीं, लगभग 2-3 साल पहले दूधवा जीएसएस पर काम करते समय एक ठेका कर्मी ओमप्रकाश जांगिड़ की मौत हो चुकी है.

इस बारे में कई बार डिस्कॉम के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. लेकिन जीएसएस पर सुव्यवस्थित तरीके से कोई काम नहीं किया गया. जिस वजह से आए दिन हादसे होते हैं. वहीं, दूधवा का यह जीएसएस अब कर्मचारियों के लिए हादसों का कारण बनता जा रहा है.

खेतड़ी ( झुंझुनू ). खेतड़ी उपखंड के दूधवा जीएसएस पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक ठेकाकर्मी बुरी तरह से झुलस गया. बता दें कि मंगलवार सुबह जीएसएस पर एक फेस का ब्लॉक चला गया. जिसके बाद 11kv का फेस उड़ गया था. जिसे बांधने के लिए ठेकाकर्मी राजेश काम कर रहा था, तभी उसे जोरदार करंट लगा और वह झुलस गया.

दुधवा जीएसएस में हादसा

बता दें कि राजेश गुर्जर ठेकेदार के पास दूधवा जीएसएस पर काम करता है. जो रात में ड्यूटी कर रहा था. हादसे के बाद पीड़ित को दूधवा उप सरपंच बुधराम गुर्जर, नेतराम, राजेश, जगदीश, सतपाल सहित कई ग्रामीण खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. वहीं, करंट राजेश के पेट, कमर, हाथ में कई स्थानों पर लगा. जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया गया.

ये पढ़ें: RCA की पिच पर रामेश्वर डूडी बिना खेले ही हुए बोल्ड, बैटिंग के लिए वैभव गहलोत मैदान में उतरे

दूधवा उप सरपंच ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकाकर्मी 4 से 5 महीने पहले जीएसएस पर काम करते समय भी झुलस चुका है. वहीं, लगभग 2-3 साल पहले दूधवा जीएसएस पर काम करते समय एक ठेका कर्मी ओमप्रकाश जांगिड़ की मौत हो चुकी है.

इस बारे में कई बार डिस्कॉम के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. लेकिन जीएसएस पर सुव्यवस्थित तरीके से कोई काम नहीं किया गया. जिस वजह से आए दिन हादसे होते हैं. वहीं, दूधवा का यह जीएसएस अब कर्मचारियों के लिए हादसों का कारण बनता जा रहा है.

Intro:Body:खेतड़ी(झुंझुनूं)

खेतड़ी के दुधवा जीएसएस पर हुआ बड़ा हादसा
11 हजार लाइन का फेस बांधते समय ठेका कर्मी झुलसा
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
पहले भी यही ठेका कर्मी आ चुका है भारी करंट की चपेट में
इसी जीएसएस पर दो-तीन वर्ष पूर्व ठेका कर्मी ओमप्रकाश जांगिड़ झुलसने से गवाही थी अपनी जान
दुधवा उपसरपंच बुधराम गुर्जर ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही के आरोप
गंभीर हालत में ठेका कर्मी राजेश गुर्जर को किया खेतड़ी अस्पताल से रेफर

एंकर - बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आज सुबह सामने आई जब खेतड़ी उपखंड के दुधवा जीएसएस पर काम करते समय एक ठेकाकर्मी बुरी तरह से झुलस गया। जानकारी के अनुसार राजेश गुर्जर पुत्र दाताराम निवासी दुधवा ठेकेदार के पास दुधवा जीएसएस पर काम करता है जो रात्रि को ड्यूटी कर रहा था। सुबह जीएसएस पर फेस का ब्लॉक चला गया था तभी 11 हजार का फेस उड़ गया उसको बांधने के लिए राजेश काम कर रहा था तभी उसे जबरदस्त करंट लगा और वह झुलस गया। जिसको दूधवा उपसरपंच बुध राम गुर्जर, नेतराम, राजेश ,जगदीश, सतपाल सहित कई ग्रामीण खेतङी के राजकीय अजीत अस्पताल में लेकर आए। जहां चिकित्सक डॉ विष्णु मीणा उसका इलाज किया। करंट राजेश के पेट, कमर, हाथ में कई स्थानों पर लगा जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया। दुधवा उपसरपंच ने विभाग की बड़ी लापरवाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि यही ठेका कर्मी 4 से 5 महीने पहले जीएसएस पर काम करते समय झुलस चुका है। इसी के साथ 2 से 3 वर्ष पूर्व दुधवा जीएसएस पर काम करते समय एक ठेका कर्मी ओमप्रकाश जांगिड़ की मृत्यु हो चुकी है। कई बार विभाग के आला अधिकारी को इसके बारे में अवगत कराया गया लेकिन जीएसएस पर कोई सुव्यवस्थित तरीके से काम नहीं किया गया जिससे आए दिन हादसे होते हैं और दुधवा का यह जीएसएस अब कर्मचारियों के लिए हादसों का ठिकाना बन चुका है।

बाइट- बुधराम, उपसरपंच दुधवाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.