खेतड़ी ( झुंझुनू ). खेतड़ी उपखंड के दूधवा जीएसएस पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक ठेकाकर्मी बुरी तरह से झुलस गया. बता दें कि मंगलवार सुबह जीएसएस पर एक फेस का ब्लॉक चला गया. जिसके बाद 11kv का फेस उड़ गया था. जिसे बांधने के लिए ठेकाकर्मी राजेश काम कर रहा था, तभी उसे जोरदार करंट लगा और वह झुलस गया.
बता दें कि राजेश गुर्जर ठेकेदार के पास दूधवा जीएसएस पर काम करता है. जो रात में ड्यूटी कर रहा था. हादसे के बाद पीड़ित को दूधवा उप सरपंच बुधराम गुर्जर, नेतराम, राजेश, जगदीश, सतपाल सहित कई ग्रामीण खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. वहीं, करंट राजेश के पेट, कमर, हाथ में कई स्थानों पर लगा. जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रैफर कर दिया गया.
ये पढ़ें: RCA की पिच पर रामेश्वर डूडी बिना खेले ही हुए बोल्ड, बैटिंग के लिए वैभव गहलोत मैदान में उतरे
दूधवा उप सरपंच ने डिस्कॉम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकाकर्मी 4 से 5 महीने पहले जीएसएस पर काम करते समय भी झुलस चुका है. वहीं, लगभग 2-3 साल पहले दूधवा जीएसएस पर काम करते समय एक ठेका कर्मी ओमप्रकाश जांगिड़ की मौत हो चुकी है.
इस बारे में कई बार डिस्कॉम के आला अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. लेकिन जीएसएस पर सुव्यवस्थित तरीके से कोई काम नहीं किया गया. जिस वजह से आए दिन हादसे होते हैं. वहीं, दूधवा का यह जीएसएस अब कर्मचारियों के लिए हादसों का कारण बनता जा रहा है.