सूरजगढ़ (झुंझुनू). जाखोद गांव के पास बुधवार को अल्टो कार और पिकअप के बिच भिड़ंत होने से हादसा हो गया. हादसे में 3 बच्चों और महिला समेत 7 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार धिंगडिया ग्राम पंचायत का उप सरपंच पिचानवासी राजेश कुमार अपने परिवार सहित हरियाणा के हिसार जा रहा था.
इसी दौरान जाखोद गांव से आगे निकलते ही सुखाना जोहड़े के पास सामने से आती पिकअप गाडी ने उप सरपंच की कार को टक्कर मार दी, जिसमें उप सरपंच सहित उसकी पत्नी और बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को मौके पर छोड़ फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सूरजगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया.
पढ़ें- जयपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, तो वहीं हरमाड़ा में मिला नवजात का कटा हुआ सर
सूरजगढ़ सीएचसी में उप सरपंच की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू रेफर कर दिया. पुलिस ने घायलों से पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.