झुंझुनू. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने कोविड टीकाकरण करवाने और चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर पार्षदों से सीधा संवाद कर अधिकाधिक लोगों का टीकाकरण और रजिस्ट्रेशन के लिए आह्वान किया.
सीएमएचओ ने पहले मुकुंदगढ़ नगर पालिका के पार्षदों से संवाद कर नगर पालिका के 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी वार्ड वासियों का कोविड टीकाकरण करवाने का और चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कर योजना में पांच लाख रुपये तक का इलाज निशुल्क करवाने की सुविधा का लाभ लेने को कहा. डॉ गुर्जर ने यही बात नगर परिषद झुंझुनू के पार्षदों के साथ किये गए संवाद में दोहराई. उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण कोरोना से लड़ने में बहुत कारगर उपाय है.
इसके साथ ही एक अप्रैल से चिरंजीवी योजना में पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज एक मई 2021 से शुरू होने जा रहा है. इसके लाभ के लिए योजना में रजिस्ट्रेशन शिविर अथवा ईमित्र पर जाकर करवाना है. इसलिए सभी पार्षद अपने अपने वार्ड के लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए उन्हें प्रेरित करें. इस अवसर पर सभापति नगमा बानो, आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, अरबन डीपीएम सियाराम पूनियां भी मौजूद रहे.
पढ़ें- झुंझुनू: कोरोना को लेकर लोगों ने दिखाई लापरवाही तो प्रशासन ने भी बरती सख्ती
सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग
जिले के सभी पुलिस थानों में कैमरे लगवाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी को आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन दिया. जिसमें बताया गया कि राजस्थान में लगातार बढ़ते आपराधिक मामलों से पुलिस की मिलीभगत होने की संभावना बनी रहती है. हाल ही में कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें पीडि़ता की शिकायत पर कार्यवाही नहीं की जाती है. आम आदमी पार्टी जनहित में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार से उम्मीद करती है कि जल्द से जल्द सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू हो.
आम आदमी पार्टी झुंझुनू जिलाध्यक्ष कप्तान शुभकरण सिंह महला ने बताया कि दिसंबर माह में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा परमवीर सिंह सैनी वर्सेस बलजीत सिंह और अन्य के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि पुलिस थानों के परिसर के प्रवेश द्वार-निकास मुख्य द्वार, लॉकअप, समस्त गलियारे, लाबी ध्रिसेप्शन, बरामदे, आउटहाउस, इंस्पेक्टर कक्ष, सब इंस्पेक्टर कक्ष, लॉकअप के बाहर का क्षेत्र, स्टेशन हाल पुलिस स्टेशन के बाहर का कंपाउंड, वाशरूम, टॉयलेट के बाहर-अंदर, ड्यूटी अफसर का कक्ष, पुलिस थाने के पीछे का क्षेत्र आदि में सीसीटीवी लगवाना आवश्यक है.