झुंझुनू. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को जिले के दौरे पर आ रहे हैं. यहां वो खेतड़ी तहसील स्थित रामकुमारपुरा में सभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर प्रशासन के आलाधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, बुधवार को संभागीय आयुक्त व आईजी सभा स्थल के निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. दरअसल, संभागीय आयुक्त मोहनलाल यादव और सीकर रेंज आईजी सत्येंद्र सिंह बुधवार दोपहर करीब 3 बजे खेतड़ी तहसील स्थित रामकुमारपुरा पंचायत पहुंचे, जहां गुरुवार को किसान सम्मेलन का आयोजन होना है. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. ऐसे में सीएम के दौरे के मद्देनजर बनाए जा रहे हेलीपैड का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. साथ तैयारियों का जायजा लेने के उपरांत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
वाहनों के रूट चार्ट व पार्किंग का किया निरीक्षण : इस दौरान संभागीय आयुक्त ने किसान सम्मेलन में आने वाले वाहनों के रूट चार्ट व पार्किंग स्थल का मुआयना किया. साथ ही सभा स्थल व मंच की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली. मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार खेतड़ी आ रहे हैं, जहां वो गुरुवार को होने वाले किसान सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. असल में खेतड़ी तहसील के रामकुमारपुरा में शहीद रामकुमार गुर्जर की स्मृति में किसान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वहीं, सीएम के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें - राजभवन में तैयारियां पूरी, लेकिन फिर टला भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार, जानें अब कब होगा ?
उपखंड स्तर के अधिकारियों संग की वार्ता : वहीं, संभागीय आयुक्त ने सीएम के दौरे को लेकर उपखंड लेवल के अधिकारियों के साथ वार्ता भी की और उन्हें किसान सम्मेलन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पपुरना से रामकुमारपुरा व मेहाड़ा जाने वाले वाहनों को बाडलवास तिराहे से मेहाड़ा की ओर मोड़ा जाएगा. वहीं, मेहाड़ा से मांवड़ा जाने वाले वाहनों को मेहाड़ा बस स्टैंड से खेतड़ी की तरफ डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा मांवड़ा की तरफ से मेहाड़ा की ओर आने वाले वाहनों को गांवली तिराए से डाबला की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. वहीं, सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक यह रूट डायवर्ट रहेगा.
सभा स्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है. इस दौरान प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस मौके पर जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज, एसपी अनिल बेनीवाल, एसडीएम जय सिंह चौधरी, तहसीलदार विवेक कटारिया, डीएसपी सतीश वर्मा, सीआई आसाराम गुर्जर, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ताराचंद सैनी, एडवोकेट रोहिताश्व मनकस, रामनिवास लादी, रमाकांत वर्मा, बबलू अवाना, मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह सहित अन्यजन मौजूद रहे.