झुंझुनू (खेतड़ी). विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेतड़ी को बड़ी सौगात दी. सीएम ने जयपुर से वर्चुअल उद्घाटन कर लेपर्ड सफारी की शुरुआत की. इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम के सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष गीता सैनी, पर्यटन निदेशक देवेंद्र सिंह, डीएफओ आरके हुड्डा समेत कई लोग शामिल हुए. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता गज सिंह अलसीसर ने की. सीएम के सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह ने खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में फीता काटकर विधिवत रूप से लेपर्ड सफारी का शुभारंभ किया. लेपर्ड सफारी के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खेतड़ी को पर्यटन के रूप में विकसित करने में यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है.
उन्होंने खेतड़ी बांसियाल रिजर्व कंजर्वेशन में लेपर्ड सफारी शुरू कर खेतड़ी के विकास में गति देने का काम किया है. इसमें वर्तमान समय में दो दर्जन से अधिक लेपर्ड, चिंकारा, भेड़िया, सियार, नीलगाय सहित अन्य वन्यजीव व अनेक तरह के पक्षी हैं. यह अभ्यारण 70 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में फैला हुआ है. इसमें अलग-अलग स्थान पर वॉच टावर, वाटर पॉइंट, व्यूप्वाइंट बनाकर इसे डिवेलप किया गया है.
इसे भी पढ़ें - अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर सीएम अशोक गहलोत ने किया जयसमंद अभयारण्य में 'जंगल सफारी' का उद्घाटन
वहीं, अभ्यारण में जिप्सी के जरिए पर्यटक घूमकर क्षेत्र का दीदार कर सकेंगे. साथ ही यहां पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट और कैंटीन की सुविधा उपलब्ध होगी. बताया गया कि संमदेड़ा तालाब के पास बुकिंग काउंटर बनाया गया है, जहां पीपल, बरगद सहित अनेकों छायादार वृक्ष लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा किया गया है. खेतड़ी वन्य अभ्यारण में सालर, गूलर सहित अनेक औषधीय पौधे लगाए गए हैं.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि खेतड़ी में साठ करोड़ रुपए की लागत से सब जिला अस्पताल बनाया जाएगा. ऐसे में यहां के लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा भी मिल पाएगी. उन्होंने कहा कि बबाई में भिवाड़ी की तर्ज पर रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जा रहा है, जहां नौ हजार करोड़ रुपए के कारखाने स्थापित कर क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने आगे लेपर्ड सफारी क्षेत्र का भ्रमण किया और लेपर्ड सफारी अभ्यारण को विकसित करने के लिए 35 लाख रुपए देने की घोषणा की.
इस मौके पर गोकुल चंद सैनी, लीलाधर सैनी, पूर्व प्रधान बजरंग सिंह, रेंजर विजय फगेडिया, ग्यारसीलाल, डॉ अरविंद माथुर, शंकर बीलवा, डॉ. अक्षय शर्मा, बंटी गुप्ता, इस्लामुद्दीन, नाहर सिंह गुर्जर, महावीर गुर्जर, शेर सिंह कृष्णिया, सुरेश बागड़ी, अभिमन्यु, रमाकांत वर्मा, सुनील सैनी, प्रकाश अवाना, सहदेव चौहान, शाहरुख खान, महिपाल सिंह रिणवा, सत्यवान पूनिया, दिनेश कुमार, अरुण कुमार, रतन सिंह, सुमन, लक्ष्मी, सरला, रणवीर सिंह, ओमप्रकाश पायल सहित अनेक लोग मौजूद थे.