ETV Bharat / state

झुंझुनू: कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना पर काटे चालान, मास्क वितरित कर दी हिदायत - प्रशासन ने बांटे मास्क

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर झुंझुनू जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस अब सख्ती दिखाने लगी है. इसके तहत रविवार को मास्क नहीं लगाने पर कई लोगों के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया.

झुंझुनू समाचार, jhunjhunu news
मास्क नहीं लगाने पर काटे गए चालान
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 3:43 PM IST

झुंझुनू. कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में जिले में सघन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत पुलिस और प्रशासन की ओर से बगैर मास्क वालों के चालान काटे गए और मास्क बांटकर आगे से मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी गई. इसके साथ ही शहर के मंडावा मोड़ और गांधी चौक में चिकित्सा प्रशासन की ओर से लोगों के थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई है.

मास्क नहीं लगाने पर काटे गए चालान

वहीं, एसडीएम शैलेश खेरवा ने बता कि बिना मास्क एवं कोविड-19 की पालना नहीं करने वाले 36 व्यक्तियों का चालान कर लगभग 5,100 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है. साथ ही कहा कि कोविड-19 के रोकथाम के नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी.

पुलिस ने काटे चालान...

प्रशासन के अलावा पुलिस ने कोविड-19 के उल्लंघन और बिना मास्क वाले करीब 150 से अधिक लोगों के चालान काट कर हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया. पुलिस ने करीब 50 कार्रवाई एमवी एक्ट में भी की. इसके लिए झुंझुनू जिला मुख्यालय पर एसडीएम शैलेश खेरवा एवं पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र अग्रवाल खुद फील्ड में उतरे और लोगों को समझाइश के साथ चालान भी काटे.

पढ़ें- झुंझुनूः ग्रामीणों ने सांवलोद अस्पताल में की तालाबंदी, डॉक्टर के डेपुटेशन का कर रहे विरोध

साथ ही कई स्थानों पर बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है कि सोशल डिस्टेसिंग एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. इसके लिए जिला कलेक्टर की ओर से 37 टीमें गठित की गई हैं.

खेतड़ी नगर में 30 लोगों के काटे चालान...

कोरोना वायरस से आमजन को बचाने के लिए पुलिस ने बिना मास्क लगाए घर से बाहर घूमने पर 30 लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूला. इसके साथ ही लोगों को पाबंद किया कि वे बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले. वहीं, मुकुंदगढ़ में भी 12 लोगों के चालान काटे गए है.

झुंझुनू. कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में जिले में सघन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत पुलिस और प्रशासन की ओर से बगैर मास्क वालों के चालान काटे गए और मास्क बांटकर आगे से मास्क का उपयोग करने की हिदायत दी गई. इसके साथ ही शहर के मंडावा मोड़ और गांधी चौक में चिकित्सा प्रशासन की ओर से लोगों के थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की गई है.

मास्क नहीं लगाने पर काटे गए चालान

वहीं, एसडीएम शैलेश खेरवा ने बता कि बिना मास्क एवं कोविड-19 की पालना नहीं करने वाले 36 व्यक्तियों का चालान कर लगभग 5,100 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है. साथ ही कहा कि कोविड-19 के रोकथाम के नियमों की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी.

पुलिस ने काटे चालान...

प्रशासन के अलावा पुलिस ने कोविड-19 के उल्लंघन और बिना मास्क वाले करीब 150 से अधिक लोगों के चालान काट कर हजारों रुपए का जुर्माना वसूल किया. पुलिस ने करीब 50 कार्रवाई एमवी एक्ट में भी की. इसके लिए झुंझुनू जिला मुख्यालय पर एसडीएम शैलेश खेरवा एवं पुलिस उपाधीक्षक लोकेंद्र अग्रवाल खुद फील्ड में उतरे और लोगों को समझाइश के साथ चालान भी काटे.

पढ़ें- झुंझुनूः ग्रामीणों ने सांवलोद अस्पताल में की तालाबंदी, डॉक्टर के डेपुटेशन का कर रहे विरोध

साथ ही कई स्थानों पर बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है कि सोशल डिस्टेसिंग एवं सार्वजनिक स्थल पर थूकने की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. इसके लिए जिला कलेक्टर की ओर से 37 टीमें गठित की गई हैं.

खेतड़ी नगर में 30 लोगों के काटे चालान...

कोरोना वायरस से आमजन को बचाने के लिए पुलिस ने बिना मास्क लगाए घर से बाहर घूमने पर 30 लोगों के चालान काट कर जुर्माना वसूला. इसके साथ ही लोगों को पाबंद किया कि वे बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले. वहीं, मुकुंदगढ़ में भी 12 लोगों के चालान काटे गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.