ETV Bharat / state

भारत बंद के समर्थन में झुंझुनू बंद कराने के लिए किसान संगठनों ने कहीं बांटे पीले चावल तो कहीं करवाई मुनादी

किसानों के भारत बंद का असर झुंझुनू में भी रहेगा. किसान संगठनों के साथ व्यापारी संगठनों से भी बंद को समर्थन देने की अपील की गई है.

Jhunjhunu news, भारत बंद
झुंझुनू में भारत बंद के समर्थन के लिए अपील
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 9:48 AM IST

झुंझुनू. भारत बंद के समर्थन में झुंझुनू जिले को भी बंद करवाने के लिए किसान संगठनों के साथ-साथ अन्य कई संगठनों ने भी कमर कस ली है. इसके तहत कई जगह पर पीले चावल बांटे गए हैं तो कई जगह पहले ही दिन माइक से मुनादी करवा दी गई है.

झुंझुनू में भारत बंद के समर्थन के लिए अपील

बस स्टैंड पर लोगों से समर्थन की अपील

किसान नेता विक्रम दुलड के नेतृत्व में जिले के व्यापारियों से बंद को समर्थन देने की अपील की गई. इसके तहत गाड़ियों में माइक लगाकर किसानों के समर्थन में बंद करने की मांग की गई है. इसके साथ ही कई व्यापारिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन देने की बात कही है.

यह भी पढ़ें. LIVE- किसानों का भारत बंद : लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन, महाराष्ट्र में रोकी ट्रेन

संगठनों का कहना है कि बंद शांतिपूर्ण रहेगा और इस दौरान किसानों की ओर से की गई घोषणा एंबुलेंस और शादी की गाड़ियों को छूट रहेगी. जिले में मंगलवार को पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव की गिनती भी होने वाली है और ऐसे में प्रशासन के पास बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी.

यहां पर बांटे गए पीले चावल

जन नागरिक मंच के अनिल खीचड़ के नेतृत्व में बस स्टैंड पर पीले चावल बांटे गए और बस यूनियन से किसान आंदोलन (Farmer protest) को समर्थन देने की अपील की गई. रोडवेज की लगभग सभी यूनियन ने भी बंद को समर्थन देने की बात कही है और ऐसे में संभवतः भारत बंद के तहत जिले में सार्वजनिक परिवहन के साधन चलने की उम्मीद कम है.

झुंझुनू. भारत बंद के समर्थन में झुंझुनू जिले को भी बंद करवाने के लिए किसान संगठनों के साथ-साथ अन्य कई संगठनों ने भी कमर कस ली है. इसके तहत कई जगह पर पीले चावल बांटे गए हैं तो कई जगह पहले ही दिन माइक से मुनादी करवा दी गई है.

झुंझुनू में भारत बंद के समर्थन के लिए अपील

बस स्टैंड पर लोगों से समर्थन की अपील

किसान नेता विक्रम दुलड के नेतृत्व में जिले के व्यापारियों से बंद को समर्थन देने की अपील की गई. इसके तहत गाड़ियों में माइक लगाकर किसानों के समर्थन में बंद करने की मांग की गई है. इसके साथ ही कई व्यापारिक संगठनों ने भी बंद को समर्थन देने की बात कही है.

यह भी पढ़ें. LIVE- किसानों का भारत बंद : लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन, महाराष्ट्र में रोकी ट्रेन

संगठनों का कहना है कि बंद शांतिपूर्ण रहेगा और इस दौरान किसानों की ओर से की गई घोषणा एंबुलेंस और शादी की गाड़ियों को छूट रहेगी. जिले में मंगलवार को पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव की गिनती भी होने वाली है और ऐसे में प्रशासन के पास बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी.

यहां पर बांटे गए पीले चावल

जन नागरिक मंच के अनिल खीचड़ के नेतृत्व में बस स्टैंड पर पीले चावल बांटे गए और बस यूनियन से किसान आंदोलन (Farmer protest) को समर्थन देने की अपील की गई. रोडवेज की लगभग सभी यूनियन ने भी बंद को समर्थन देने की बात कही है और ऐसे में संभवतः भारत बंद के तहत जिले में सार्वजनिक परिवहन के साधन चलने की उम्मीद कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.