सिंघाना (झुंझुनू). कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बुहाना SDM जीतु कुल्हरी और बीसीएमओ डॉ.रामकला यादव ने सोमवार को सरकारी अस्पताल में निरीक्षण किया. चिकित्सा विभाग के आदेशानुसार कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सरकारी अस्पताल का निरीक्षण कर जगह चिन्हित की गई.
बता दें, सरकार के निर्देशानुसार अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा. जिसका उपखंड अधिकारी जीतु कुल्हरी ने निरीक्षण कर चिकित्साकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान अस्पताल परिसर का भी जायजा लिया.
पढ़ें- झुंझुनू: बर्थडे पार्टी में DJ की धुन पर हर्ष फायरिंग...Video Viral
एसडीएम ने अस्पताल के वार्डो, लेबर रूम, चिकित्सक रूम, स्टोर का निरिक्षण किया. तथा डीडीसी फार्मसिस्ट कृष्ण कुमार जांगिड़ से दवाईयों के बारे में जानकारी जुटाई. इस दौरान कम्प्यूटर कक्ष की व्यवस्थाएं देखकर संतोष जाहिर किया. एसडीएम ने प्रसूता वार्ड में भर्ती प्रसुताओं से बातचीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया.
झुंझुनू: अदम्य साहस और वीरता के लिए प्रसिद्ध 9 जाट बटालियन ने मनाया स्थापना दिवस
सैनिकों और शहीदों की धरती झुंझुनू में देश की ऐसी कोई बटालियन नहीं है, जिसके पूर्व सैनिक यहां से नहीं है. हर बटालियन अपना स्थापना दिवस बड़े जोश और अपने जीवन काल के सुनहरे समय में साथ देने वाले साथियों के साथ मनाती हैं, लेकिन कोरोना काल होने की वजह से गौरव सेनानियों का दूसरी जगह जाना संभव नहीं हो पाता है और इसीलिए अभी स्थानीय कार्यक्रम आयोजित कर बटालियन अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. इसी के तहत 9 जाट बटालियन ने अपना स्थापना दिवस झुंझुनू स्थित शहीद स्मारक में मनाया है.