झुंझुनू. जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों में शीघ्र ही एयर फाइबर सेवा के माध्यम से हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है. इसी को लेकर BSNL ने दूरभाष केंद्रों में सर्विस पार्टनर मॉडल पर बेस स्टेशन लगाना शुरू कर दिया है. सामान्य तौर पर बेस स्टेशन से लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में एयर फाइबर की सुविधा उपभोक्ताओं को दी जा सकेगी. साथ ही रेडियो लिंक के प्रयोग से बेस स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर के गोल दायरे में एयर फाइबर की सुविधा उपभोक्ताओं को दी जा सकेगी.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य महाप्रबंधक ने किया उद्घाटन
हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करने की दिशा में जिला मुख्यालय पर एयर फायबर सेवा का उद्घाटन लिटिल फ्लावर स्कूल के प्रांगण से किया गया. जहां पर एयर फाइबर की से हाई स्पीड की इंटरनेट सुविधा BSNL की ओर से दी जा चुकी है. इसी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य महाप्रबंधक राजस्थान ने जयपुर से सेवा का उद्घाटन किया.
अब दूर-दराज के उपभोक्ताओं को मिलेगी वाईस कॉलिंग के साथ हाई स्पीड इंटरनेट सेवा
BSNL के महाप्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि इस एयर फाइबर सुविधा के लिए किसी तरह की केबल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. एयर फाइबर टेक्नोलॉजी के माध्यम से बेस स्टेशन और उपभोक्ता रेडियों तरंगों के माध्यम से जुड़ेंगे, जिसके चलते एयर फाइबर के माध्यम से दूर-दराज में स्थित उपभोक्ता भी हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा ले सकेंगे.
पढ़ें- कुश्ती में परचम लहराने वाली बलकेश मीणा आज हैं मनरेगा मजदूर
महाप्रबंधक ने बताया कि इंटरनेट सुविधा के साथ-साथ बीएसएनल वाईस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है, जिससे किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. BSNL ने इस सुविधा के लिए झुंझुनूं शहर, नवलगढ़ शहर और मुकुंदगढ़ शहर में बेस स्टेशन लगा दिए हैं.
गुणवत्तापूर्ण सुविधा के लिए ऑथराइज्ड सर्विस पार्टनर नियुक्त
BSNL की ओर से गुणवत्तापूर्ण हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा निरंतर जारी रखने के लिए ऑथराइज्ड सर्विस पार्टनर भी नियुक्त किए है, जो इंस्टॉलेशन और रख रखाव का कार्य करेंगे. जल्दी ही पूरे जिले को कवर करने के लिए और बेस स्टेशन भी लगाए जाएंगे.