झुंझुनू. जिले के स्वामीसेही गांव में बीएसएफ जवान विकास कुमार की सैन्य सम्मान से अंत्योष्टि की गई. जवान की पार्थिव देह लेकर आए बीएसएफ के एएसआई रूपराम डांगी ने बताया कि विकास त्रिपुरा में बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात थे. 17 जनवरी को ड्यूटी के दौरान वे अपनी सर्विस राइफल को साफ कर रहे थे, इस दौरान गलती से गोली चल गई और उनका निधन हो गया. बीएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर साथी जवान को अंतिम सलामी दी.
करीब दो महीने पहले हुई थी शादी
विकास दो बहनों के इकलौते भाई थे. पिता महेंद्र सिंह खेती करते हैं. विकास मई 2017 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. पिछले साल 27 नवंबर को ही ब्राह्मणों की ढाणी तन देवरोड निवासी रितु के साथ उनकी शादी हुई थी. पार्थिव देह जब घर पहुंची तो मां, पत्नी और बहनों को बिलखता देख वहां मौजूद लोगों की भी आंखें भर आईं.
पढ़ें- गजेंद्र सिंह शक्तावत पंचतत्व में विलीन, पुत्र विंध्यराज ने दी मुखाग्नि
अंतिम बार पत्नी और पिता से फोन पर हुई थी बात
त्रिपुरा से आए बीएसएफ के एएसआई रूपराम डांगी के मुताबिक विकास शादी के बाद 10 जनवरी को ही गांव से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे. 11 जनवरी को पहुंचे थे. वहां पर पांच दिन तक क्वॉरेंंटाइन रहने के बाद 16 जनवरी की शाम पोस्ट पर उपस्थिति दी थी. रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक ड्यूटी की थी.
डांगी ने बताया कि 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे विकास और एक अन्य जवान की बॉर्डर पर ड्यूटी शुरू हुई, जहां उसने अपने मोबाइल से पहले पत्नी से बात की और फिर पिता से बात की. तीनों में कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत हुई. फोन पर बातचीत खत्म होने के बाद वे राइफल की सफाई कर रहे थे, तभी गोली चलने से उनके दाई ओर सीने में लगी. इससे मौके पर ही उनका निधन हो गया.