झुंझुनू. जिला मुख्यालय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव के मौके पर ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ. विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा, अर्चना और वंदना के साथ आगाज हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू उपखंड अधिकारी शैलेश खैरवा और अध्यक्षता सीबीईओ हरफूलसिंह मीणा ने की. अतिथियों के स्वागत में भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्वागत और अभिनंदन किया.
यह भी पढ़ें- नड्डा से राजे की मुलाकात के बाद समर्थकों के हौसले बुलंद, लेकिन 21 फरवरी को होगा पटाक्षेप
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य मुख्य अतिथि झुंझुनू उपखंड अधिकारी शैलेश खेरवा ने कहा कि उनके लिए बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार कार्यक्रम में शामिल होना गौरव की बात है. उन्होनें गार्गी पुरूस्कार विजेता बालिकाओं को बताया कि वे लक्ष्य निर्धारित कर जीवन मार्ग पर बढ़ते चले क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. विशिष्ठ अतिथि झुंझुनू प्रधान पुष्पा चाहर ने गार्गीयों को बताया कि संर्घष से सफलता मिलती है इसलिए जीवन में मेहनत करते रहें. विमला बेनीवाल ने कहा कि बेटियां प्रत्येक बात अपनी माताजी से जरूर शेयर करने की आदत बना ले. इसके अलावा अन्य अतिथियों ने विजेता गार्गियों को विद्या धन को ही सबसे बड़ा धन बताते हुए माता-पिता का नाम ऊंचा करने की नसीहत दी.
1461 प्रतिभाशाली का सम्मान
संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल प्रांगण में इस अवसर पर पांच इन्दिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड, 644 गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोत्साहन के रूप में कला 251, वाणिज्य 66 और विज्ञान वर्ग 495 सहित कुल 1461 मेधावी बालिकाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्ति जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र जाखड़ ने किया.
इसी के साथ कार्यक्रम के प्रारंभ में ही अतिथियों के स्वागत में अध्यक्ष सीबीईओ हरफूल मीणा और मुख्य अतिथि एसडीएम शैलेश खैरवा का इंजी. प्यारेलाल ढूकिया एवं विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, कांग्रेस प्रदेश महासचिव विमला बेनीवाल का संस्थान संरक्षिका विनोद ढूकिया, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, कार्यक्रम संयोजक एसीबीईओ सुभाष यादव, महेन्द्र जाखड़, नरेन्द्र झाझड़िया का संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने माल्यापर्ण कर प्रतीक चिन्ह्र प्रदान कर स्वागत सम्मान किया.