झुंझुनू. मंडावा से भाजपा विधायक नरेंद्र कुमार खीचड़ के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई सीट को अपनी ही पार्टी की बरकरार रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. उप चुनाव की घोषणा के दूसरे ही दिन भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल बैठक लेने के लिए मंडावा पहुंचे और यहां कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : आरसीए चुनाव को लेकर किसी तरह का नहीं हुआ कोई समझौता : पठान
इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस उप चुनाव में पूरे दमखम से जुट जाने की बात भी कही. बैठक में सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़ भी उपस्थित रहे और उन्होंने कहा कि पार्टी जिसको भी टिकट देगी, उसके साथ लगकर मंडावा में भाजपा की सीट को बरकरार रखा जाएगा.
कशमकश में फंसी हुई है टिकट
भारतीय जनता पार्टी के लिए भी मंडावा की सीट अपने आप में चुनौती भरी हुई है. क्योंकि पार्टी यह सीट बरकरार रख यह संदेश देने का प्रयास करेगी कि कांग्रेस की सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और पार्टी ने मंडावा की सीट हवा में नहीं जीती थी. मंडावा विधानसभा सीट के वर्ष 2018 के चुनााव में नरेंद्र कुमार खीचड़ ने करीब 2300 मतों से जीत दर्ज कर यहां भाजपा का खाता खोलाा था.
यह भी पढ़ें : खींवसर उप चुनाव : भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेताओं के सामने रखी अपने 'मन की बात'
ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का पूरा प्रयास यही है कि किसी भी तरह से इस सीट को बरकरार रखा जाए. इसलिए उप चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पार्टी की बैठकों का दौर शुरू हो गया है. यहां से सांसद नरेंद्र खीचड़ के पुत्र अतुल खीचड़, प्रधान गिरधारी लाल खीचड़, प्रधान सुशीला, जिला परिषद सदस्य प्यारेलाल सहित कई दावेदार हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए टिकट तय करना बड़ा मुश्किल भरा साबित होने वाला है.