झुंझुनू. गुढ़ा थाना अधिकारी के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत काम करने, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के साथ मारपीट करने और लोगों को डराने धमकाने के आरोप लगाकर भारतीय जनता पार्टी बुधवार को आंदोलन पर उतर गई. इसमें पार्टी की ओर से जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया.
भारतीय जनता पार्टी से उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने विधायक राजेंद्र सिंह गुड्डा को अपराधियों का संरक्षक बताया. इसके अलावा भाजयुमो जिलाध्यक्ष सतीश गजराज पीड़ित भाजयुमो उपाध्यक्ष राकेश जाखड़ ने भी धरने को संबोधित करते हुए गुढ़ा थानाधिकारी पर गंभीर आरोप जड़े. कार्यकर्ता धरने को संबोधित करने के बाद जिला कलेक्ट्री की ओर बढ़े. जहां पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया.
यह भी पढे़ं.खबर का असर: चिड़ावा की बेटियों को स्कूल जाना हुआ अब आसान...
इसके बाद पूर्व विधायक के नेतृत्व में पांच सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक से वार्ता की. जहां पर भाजयुमो उपाध्यक्ष के साथ हुए घटनाक्रम की जांच करवाने, गुढ़ा थाना अधिकारी की कार्यशैली की जांच करने आदि को लेकर सहमति बनी. वहीं आचार संहिता लगने के कारण धरने को समाप्त करने पर सहमति बन पायी है.