झुंझुनू. आजादी के बाद पहली बार झुंझुनू में जिला प्रमुख बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अब नगर पालिका चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. नगर पालिका चुनाव को लेकर बीजेपी की मिठ्ठू का धर्मशाला में बैठक हुई. बैठक में सांसद नरेंद्र कुमार ने कहा कि इस बार जिताऊ और टिकाऊ को ही टिकट दिया जाएगा. मुख्य वक्ता प्रभु सिंह गोगावास ने कहा कि जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार का चयन करना सभी की जिम्मेदारी है.
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने कहा कि नगर पालिका चुनाव में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही टिकटें दी जाएंगी. वे पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि इस प्रकार पंचायत समिति में प्रधान बनाया है. इसी प्रकार नगर पालिका में भी भाजपा का बोर्ड बनाएंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी के निष्ठावान, मजबूत जिताऊ और टिकाऊ कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा जाएगा. चौधरी ने कहा कि पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीतने वाले सदस्य पर ही चेयरमैन के लिए विचार किया जाएगा. भाजपा नेता ओमेंद्र चारण ने कहा की सभी को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Bird Flu Update: 326 कौओं सहित 428 पक्षियों की हुई मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2950
जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, पालिका चुनाव सह संयोजक सुनील सामरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, पंस सदस्य प्रताप पूनिया, पंस सदस्य सुभाष लाम्बा, पंस सदस्य जयराम सिंह, भाजपा नेता फूलचंद सैनी बतौर अतिथि थे. इस दौरान निवर्तमान पार्षद हितेश थोरी, विजय नदीम भाटी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयंती बील, श्यामसिंह तंवर, धर्मेंद्र गढ़वाल, तरुण मिंतर, महेंद्र भुदेका, भाजयूमो अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल, ईश्वर पारीक, हरिसिंह सोलंकी, मेघराज सोलंकी औ विनीत घोड़ेला आदि मौजूद रहे.