झुंझुनू. एक ओर कब्रिस्तान, दूसरी ओर मुक्तिधाम. मुक्तिधाम, झुंझुनू शहर में रहने वाली सभी जातियों का श्मशान स्थल है. लेकिन कौन उसकी सार-संभाल करे, कौन ऐसा कर दे कि यहां आने वाले हरियाली के जरिए अपनों के गमों पर मरहम लग सके. करीब दस साल पहले कुछ लोगों ने ऐसा बीड़ा उठाया कि अब यह मुक्तिधाम नहीं रहकर घूमने का स्थान बन गया है.
बता दें कि उन बीड़ा उठाने वालों में कुछ इसी धाम में चिर निद्रा में हैं. कुछ उम्र के भार के अस्वस्थ होने की वजह से आज यहां आ नहीं पाते हैं. लेकिन उन लोगों की जिजीविषा को लोग आज भी याद करते हैं. दरअसल, एक ओर कब्रिस्तान होने और दूसरी ओर सभी जातियों के श्मशान होने की वजह से मामूली फेरबदल पर भी सामाजिक समरसता बिगड़ने का डर सता रहा था.
बैंक प्रबंधक ने उठाया था बीड़ा
बीड़ा उठाने वालों में से एक शहर के जैन दादाबाड़ी निवासी रिटायर्ड बैंक प्रबंधक झाबरमल पुजारी के पौत्र अनूप कुमार पुरोहित के अनुसार दस साल पहले लोग बीबाणी मुक्तिधाम में परिचित और रिश्तेदारों के अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में आते थे. ऐसे में यहां आने वाले लोगों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. उबड़-खाबड़ मिट्टी और कटीली झाड़ियों से घिरे मुक्तिधाम पर पहुंचना मुश्किलों भरा था. तब चुनिंदा लोगों के मन में ख्याल आया कि क्यों न मुक्तिधाम की साफ-सफाई कर सुंदर बनाया जाए.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: मशरूम की खेती को लेकर गंगानगर के युवाओं में क्रेज, जानें क्या है इसकी वजह...
यह काम चुनौती भरा था, मगर लोगों ने हौसला नहीं हारा और सभी जातियों के प्रतिनिधियों से मिल-बैठकर मुक्तिधाम की दशा सुधारने पर चर्चा की और बीबाणी मुक्तिधाम समिति का गठन किया. इसमें हर जाति का एक-एक सदस्य शामिल करते हुए मुक्तिधाम की साफ-सफाई कर सुंदर जगह बनाने का काम तय किया. यह कारवां लगातार बढ़ता गया और आज शहर के सबसे सुन्दरतम पार्कों में एक है. जहां न केवल लोग अपनों के अंतिम संस्कार में आने के दौरान सुकून पाते हैं. बल्कि सुबह से शाम तक यहां लोग घूमने आते हैं.
इस तरह से साल दर साल हुआ है काम
नेक कार्य आगे बढ़ने लगा था तो यहां की करीब 60 बीघा जमीन को झुंझूनू नगर परिषद के सहयोग से साफ करवाया गया. लोगों के प्रयास से मुक्तिधाम के चारों तरफ चारदीवारी करवाई गई. उसके बाद पूरे क्षेत्र में 1 हजार छायादार पौधे लगवाए गए. यहां इस कार्य को देखकर और अन्य संगठन भी आगे आए. रोटरी क्लब ने 500 और क्रेशर यूनियन ने भी इतने ही छायादार पेड़ लगवाए.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: पूर्वजों की याद में लगाए पौधे, वृक्ष बनकर महकेंगे...15 दिन में लग गए 500 पौधे
यहां पर अब भी कई लोग पार्क की सेवा में पूरा दिन गुजारते हैं. वे लोग सुबह 7 से 11 बजे तक रहकर यहां लगे पेड़ों की निराई-गुड़ाई और कंटाई-छंटाई व पेड़-पौधों में पानी देने का कार्य करते हैं. शाम को 5 से 7.30 बजे तक भी पार्क की देखभाल करते हैं.