खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव ने गुरुवार को सीमावर्ती 10 चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही चेक पोस्ट पर मौजूद स्टाफ को मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने सहित अन्य सुविधा की सामग्री उपलब्ध करवाई.
डॉ. हरीश यादव ने बताया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए सीमावर्ती चेकपोस्ट जिसमें बड़ का बालाजी, रामकुमार पुरा, रामबास, अजीतपुरा, बबाई, टीबा बसई ,शिमला, जाट की ढाणी सहित 10 चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया. चेक पोस्ट पर पुलिसकर्मियों सहित तीन डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं बबाई की चेकपोस्ट पर छह डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. सभी डॉक्टर को स्क्रीनिंग मशीन उपलब्ध करवा दी गई है. साथ ही चेक पोस्ट पर मौजूद स्टाफ को दस्ताने, मास्क ,सैनिटाइजर अन्य सुविधा का सामान मुहैया करवाया गया है.
ये् पढ़ें: राजस्थान में Corona के 146 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2584 पर, 58 की मौत
डॉ. यादव ने बताया कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जाएगी. सभी के हाथ पर सरकारी मोहर लगाई जाएगी. उनको हम क्वारेंटाइन में रहने के लिए निर्देशित किया जाएगा. संदिग्ध व्यक्ति को सिंघानिया यूनिवर्सिटी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाकर कोरोना की जांच करवाई जाएगी.
वहीं नायब तहसीलदार अनु शर्मा ने रात को चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया और उचित दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर के आदेशों की पालना के बारे में चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों को निर्देशित किया. इसके साथ ही हर आने जाने वाले व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी जुटाने की बात कही. इस मौके पर फार्मासिस्ट संदीप बबेरवाल, मुकेश कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.