खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव के नेतृत्व में खेतड़ी शहर की राजकीय जय सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अस्पताल के कर्मचारियों की ओर से शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में प्रत्येक बच्चे को पोलियो के दो बूंद पिलाने के लिए सभी से आव्हान किया गया. यह रैली जयसिंह स्कूल से चलकर बाजार होते हुए अजीत अस्पताल तक पहुंची.
बता दें कि इस रैली में सभी छात्र-छात्राएं हर बच्चे को पोलियो दवाई पिलाने के लिए तख्तियों पर लिखे स्लोगन के साथ नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. इस दौरान बीसीएमओ ने बताया कि रविवार 19 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान में कोई भी बच्चा ना छूटे, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस रैली के माध्यम से हर अभिभावकों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसके तहत पोलियो की दो बूंद पिलाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है.
पढ़ें- झुंझुनू : गैर सरकारी लोग करेंगे विकास कार्यों का सत्यापन
19 जनवरी रविवार को पिलाया जाएगा पोलियो ड्रॉप
इस दौरान खेतड़ी में शनिवार को जागरूकता रैली निकाल कर रविवार 19 जनवरी को पोलियो पिलाने के लिए समाज के सभी लोगों से आव्हान किया गया. इसके तहत रविवार के दिन सीएचसी, पीएचसी और हर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पांच साल तक के बच्चों को पोलियों की दवाई पिलाई जायेगी, जिसके लिए ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारीयों ने बैठक कर प्रत्येक कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई.