ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election : आचार संहिता लगते ही सख्त हुई पुलिस, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर वाहनों की सघन जांच

Rajasthan Assembly Election 2023, चुनाव को लेकर आचार संहिता लगते ही पुलिस सख्त हो गई है. इसी कड़ी में सोमवार रात झुंझुनू में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर वाहनों की सघन जांच की गई.

Rajasthan Assembly Election
राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर वाहनों की सघन जांच
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2023, 8:51 AM IST

सिंघाना (झुंझुनू). राजस्थान बॉर्डर पर परिवहन विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर विभिन्न वाहनों की जांच की. वाहनों की डिक्की, सीटों के नीचे, ट्रेलर, कंटेनर आदि को रोककर जांच की गई कि इनमें अवैध तरीके से कोई सामान जैसे नकदी, हथियार, शराब या मादक पदार्थों का परिवहन तो नहीं किया जा रहा है.

जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि संयुक्त जांच अभियान विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक जारी रहेगा. कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने परिवहन नियमों की अवहेलना करने पर 10 वाहनों का चालान कर 70 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल की. इस दौरान स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाहनों पर मतदाता जागरूकता संदेश देने वाले पोस्टर भी चिपकाए गए. रात में दुर्घटना न हो इसके लिए गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर चिपकाए गए.

पढ़ें : आचार संहिता लगने के साथ युवा बेरोजगारों के सपनों पर फिरा पानी, अनशन खत्म कर अब चुनाव में जवाब देने की तैयारी

पढ़ें : प्रल्हाद जोशी बोले- गहलोत सरकार में क्राइम में टॉप पर राजस्थान, जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर किया प्रहार

आचार संहिता लगते ही सख्त हुई पुलिस : राजस्थान में आचार संहिता के लागू होते ही प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं. सोमवार देर रात राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चले सघन जांच अभियान से अवैध रूप से सामान का परिवहन करने वाले माफियाओं पर लगाम लगेगी. जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि चुनाव तक यह जांच-पड़ताल निरंतर जारी रहेगी. इसमें किसी प्रकार की कार्मिक द्वारा लापरवाही बरतने पर तुरंत उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

सिंघाना (झुंझुनू). राजस्थान बॉर्डर पर परिवहन विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर विभिन्न वाहनों की जांच की. वाहनों की डिक्की, सीटों के नीचे, ट्रेलर, कंटेनर आदि को रोककर जांच की गई कि इनमें अवैध तरीके से कोई सामान जैसे नकदी, हथियार, शराब या मादक पदार्थों का परिवहन तो नहीं किया जा रहा है.

जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि संयुक्त जांच अभियान विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक जारी रहेगा. कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने परिवहन नियमों की अवहेलना करने पर 10 वाहनों का चालान कर 70 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल की. इस दौरान स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाहनों पर मतदाता जागरूकता संदेश देने वाले पोस्टर भी चिपकाए गए. रात में दुर्घटना न हो इसके लिए गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर चिपकाए गए.

पढ़ें : आचार संहिता लगने के साथ युवा बेरोजगारों के सपनों पर फिरा पानी, अनशन खत्म कर अब चुनाव में जवाब देने की तैयारी

पढ़ें : प्रल्हाद जोशी बोले- गहलोत सरकार में क्राइम में टॉप पर राजस्थान, जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी पर किया प्रहार

आचार संहिता लगते ही सख्त हुई पुलिस : राजस्थान में आचार संहिता के लागू होते ही प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं. सोमवार देर रात राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चले सघन जांच अभियान से अवैध रूप से सामान का परिवहन करने वाले माफियाओं पर लगाम लगेगी. जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि चुनाव तक यह जांच-पड़ताल निरंतर जारी रहेगी. इसमें किसी प्रकार की कार्मिक द्वारा लापरवाही बरतने पर तुरंत उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.