सिंघाना (झुंझुनू). राजस्थान बॉर्डर पर परिवहन विभाग व पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर विभिन्न वाहनों की जांच की. वाहनों की डिक्की, सीटों के नीचे, ट्रेलर, कंटेनर आदि को रोककर जांच की गई कि इनमें अवैध तरीके से कोई सामान जैसे नकदी, हथियार, शराब या मादक पदार्थों का परिवहन तो नहीं किया जा रहा है.
जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि संयुक्त जांच अभियान विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक जारी रहेगा. कार्रवाई के दौरान परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने परिवहन नियमों की अवहेलना करने पर 10 वाहनों का चालान कर 70 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूल की. इस दौरान स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वाहनों पर मतदाता जागरूकता संदेश देने वाले पोस्टर भी चिपकाए गए. रात में दुर्घटना न हो इसके लिए गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर चिपकाए गए.
आचार संहिता लगते ही सख्त हुई पुलिस : राजस्थान में आचार संहिता के लागू होते ही प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं. सोमवार देर रात राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर चले सघन जांच अभियान से अवैध रूप से सामान का परिवहन करने वाले माफियाओं पर लगाम लगेगी. जिला परिवहन अधिकारी रमेश यादव ने बताया कि चुनाव तक यह जांच-पड़ताल निरंतर जारी रहेगी. इसमें किसी प्रकार की कार्मिक द्वारा लापरवाही बरतने पर तुरंत उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.