झुंझुनू. मठ, बाकरा और राणासर में फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ में चार आरोपियों को झुंझुनूं पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है.
जानकारी देते हुए झुंझुनू पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि झुंझुनू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इसमें 7 मई को बगड़ थाना इलाके के मठ सदर थाना इलाके के बाकरा और मुकुंदगढ़ थाना इलाके के राणासर में फायरिंग करने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ गए है.
पहले से भी दर्ज मामले
इस मामले में चार को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें सुनील ढेवा का बास, कार्तिक आबूसर और डेनिस जीत की ढाणी और आरोपी राहुल नागोरी रसोड़ा का निवासी है. वहीं, एक बालक अपचारी को निरुद्ध किया गया है. शेष आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है.
दरअसल, हर साल जब भी शराब के ठेके होते हैं तो उस समय बदमाश शराब ठेकों में लंबी कमाई के चलते अपनी हिस्सेदारी डालते हैं और संरक्षण का दावा करते हैं. जो लोग हिस्सेदारी नहीं देना चाहते हैं. उनको फायरिंग कर डराया जाता है ताकि वे डर कर कुछ हिस्सा उनको या फिर हफ्ता देना शुरू कर दें.
पढ़ें- झुंझुनू में प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान, बिना मास्क वालों को सामान नहीं देने के निर्देश
दहशत फैलाने का किया था प्रयास-
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया की आरोपियों ने दहशत फैलाकर शराब के ठेकों से हफ्ता वसूली या फिर हिस्सेदारी मिलाने के मकसद से फायरिंग की थी. पुलिस की पूछताछ जारी है. इस कार्रवाई में एएसपी सिटी, कोतवाली पुलिस लाइन नवलगढ़ आदि का सहयोग रहा है. कार्तिक पूर्व में शहर में एक पेट्रोल पंप लूट मामले में शामिल हो चुका है. इस से पहले भी काफी गंभीर मामले दर्ज है.