झुंझुनू. जिले के मलसीसर उपखंड के रहने वाले रिसलदार फैयाज अहमद की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मुस्लिम गांव के नाम से खास पहचान रखने वाले जाबासर गांव का मृत सैनिक रहने वाला था. फैयाज अहमद जैसलमेर में 73 आर्मड रेजिमेंट में रिसलदार के पद पर तैनात था. फैयाज अहमद का पार्थिव शरीर पैतृक गांव जाबासर पहुंचा. जहां पूरे राजकीय सम्मान से उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
पढ़ें: राजस्थान नगर निकायों में कहां किसका बना बोर्ड...देखें Live Update
सेना के अधिकारियों ने बताया कि रिसालदार फैयाज खान का सुबह दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. मेजर अजीज खान के नेतृत्व में जवान उनकी पार्थिव देह लेकर जाबासर पहुंचे. पार्थिव शरीर को देखकर गांव में गम का माहौल हो गया.
जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
फैयाज अहमद के शव को कब्रिस्तान में रेजीमेन्ट के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज अहमद हुसैन, अलसीसर प्रधान घासीराम पूनिया, सरपंच इरशाद खान, पूर्व सरपंच शमशेर खान, कायमखानी महासभा के संयोजक कर्नल शौकत अली खान, जिलाध्यक्ष उम्मेद खान गिडानिया, सूबेदार शौकत खान, इकराम खान समेत अनेक लोगों ने उनके जनाजे को कंधा दिया. 18 वर्ष की उम्र में फैयाज सेना में भर्ती हुए थे. उनके पिता भी कैप्टन इकबाल खान आर्मी से रिटायर हैं. उनके एक बेटी व 2 बेटे हैं. बड़ा बेटा सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है.