झुंझुनू. ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने शुक्रवार को सीएए और एनआरसी का विरोध किया है. बता दें, कि झुंझुनू इकाई के साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर वकीलों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए एनआरसी और सीएए के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
वकीलों का आरोप है कि जो यह कानून सरकार ने लागू किया है, यह जनता के हित में नहीं है. सरकार इस कानून को लागू करके हिंदू-मुस्लिम में भेदभाव की भावना उत्पन्न करना चाहती है, जो हमें कतई मंजूर नहीं है. इस कानून के आड़ में सरकार हिंदू मुस्लिम में विवाद करवाना चाहती है जो हम कभी नहीं होने देंगे. वहीं वकीलों का कहना है कि सरकार चाहे कितने भी हथकंडे अपना ले, लेकिन हिंदू मुस्लिम एक साथ हैं और एक साथ ही रहेंगे.
पढ़ेंः कोटा: किशोरपुरा ईदगाह के बाहर CAA, NPR और NRC के विरोध में धरने पर बैठी महिलाएं
अपना रखी है अंग्रेजों की नीति
कार्यक्रम में वक्ताओ ने आरोप लगाए की सरकार ने तो अंग्रेजों की नीति अपना रखी है, कि फूट डालो राज करो, लेकिन अब हम फिर से वही गलती दोबारा नहीं दोहराएंगे. हम अपने देश में पहले जैसे हालात फिर से नहीं होने देंगे. एनआरसी और सीएए के विरोध में पूरे प्रदेश भर में आंदोलन चल रहे हैं. उसी की कड़ी में जिला मुख्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन किया गया. इनकी मांग है कि यह जो कानून सरकार ने लागू किया है इसे वापस लिया जाए.