चिड़ावा (झुंझुनू). कस्बे में सोमवार को अभिभाषक संघ चिड़ावा की ओर से एसडीएम को ज्ञापन दिया गया. एसडीएम के जरिये झुंझुनू एसपी गौरव यादव को ज्ञापन भेजकर एडीजे बीना गुप्ता के पति के साथ हुई मारपीट और चेन लूटने के मामले में आरोपियो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. साथ ही चिड़ावा, पिलानी और सूरजगढ़ के वकीलों ने पेन डाऊन हड़ताल भा की है.
मामले में चिड़ावा अभिभाषक संघ के सचिव विजय गुरावा ने बताया कि एडीजे बीना गुप्ता के पति डॉ अमित गोयल के साथ मारपीट और चेन लूटने की घटना हुई थी. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
इस पर अभिभाषक संघ चिड़ावा ने सर्व सहमति से पेन डाऊन हड़ताल किया है. इसे पिलानी अभिभाषक संघ और सूरजगढ़ अभिभाषक संघ ने समर्थन दिया है और वो भी पेन डाऊन हड़ताल पर हैं. वकीलों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक पेन डाऊन हड़ताल जारी रहेगी.
पढ़ें:नीलगाय को बचाने के चक्कर में कार पलटी, महिला सहित 2 की मौत
बता दें कि ज्ञापन चिड़ावा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष खादिम हुसैन की अगुवाई में दिया गया. इस दौरान अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष मनोज लमोरिया, धर्मपाल सिंह, विजय डाबला, रामकुमार झाझड़िया, हिदायत हुसैन, लक्ष्मीकांत, वीरेन्द्र पूनियां, मनोज बजाज, नयन कमल भारतीय, शीशराम बोला, सुमेर धनखड़, सुरेन्द्र पूनियां, जयसिंह कुल्हार, अनिल मान, अमित कुल्हरी, वेदप्रकाश, नरेश कल्याण, रोबिन शर्मा और दीपक स्वामी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे.