नवलगढ़ (झुंझुनू). क्षेत्र के गोठड़ा ग्राम व आसपास के क्षेत्र में प्रस्तावित श्री सीमेंट प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई हुई. अधिग्रहण की गई भूमि पर से पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में रीको ने अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण हटाने के साथ ही अधिग्रहित भूमि का कब्जा श्री सीमेंट कम्पनी के हक में करने का बोर्ड भी लगा दिया गया है. सीमेंट प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई काफी समय से की जा रही है. इस बार रीको व प्रशासन ने कार्रवाई के साथ ही संबंधित क्षेत्र खाली करने की अंतिम चेतावनी भी दे दी.
पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 8 डंपर और 2 मशीन जब्त
अतिक्रमण हटाने के लिए कार्यवाहक उपखण्ड अधिकारी कपिल कुमार व डीएसपी सतपालसिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मय पुलिस दल के साथ गोठड़ा के समीप भांखरियों की ढाणी पहुंचे. इसके बाद पूरे दिन प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, एएसपी वीरेंद्र मीणा, थानाधिकारी जेपी बेनीवाल, विवेक मेहता, संजीव सेंगर और महावीर सिंह बारवा पूरे समय मौजूद रहे.
अधिग्रहित भूमि पर किए गए कच्चे अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया. श्री सीमेंट के प्रतिनिधि सुनील गुप्ता व संजीव लोढ़ा ने बताया कि अधिग्रहित भूमि पर चारदीवारी निर्माण का काम युद्ध स्तर पर है. अधिकांश जमीन पर चारदीवारी बना ली गई है. रीको झुंझुनूं के सीनियर आरएम जेपी शर्मा ने बताया कि श्री सीमेंट प्लांट के लिए 142.16 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है. शेष भूमि पर जल्द ही अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया जाएगा.