सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 2.0 में लगातार जिले में फैल रहे संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान के नेतृत्व में जिला प्रशासन अब एक्शन के मोड पर आता दिखाई देने लगा है. जहां कोविड संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सीमा पर प्रशासन ने विशेष नजर और सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
सोमवार को जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने हरियाणा सीमा से जुड़े सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र का दौरा कर सूरजगढ़ उपखंड की हरियाणा सीमा से लगती पिलोद बॉर्डर चेकपोस्ट और पीपली बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसपर जिला कलेक्टर उमरद्दीन खान ने पिलोद और पीपली बॉर्डर चेकपोस्ट का निरिक्षण कर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि एक भी वाहन बिना जांच के नहीं निकले.
साथ ही बॉर्डर से गुजरने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही प्रवेश देने के आदेश की सख्त पालना के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यात्रियों का तापमान और ऑक्सीजन लेवल जांच किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि संदिग्ध होने पर सैंपल लेने के बाद रानी सती मंदिर स्थित क्वारंडाइन सेंटर में एंबुलेंस से भिजवाएं. उन्होंने पीलोद में चैक पोस्ट पर टेंट लगाने के निर्देश दिए. ताकि यात्रियों को असुविधा नहीं हो.
निरिक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने एसडीएम जीतू कुल्हरी को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि पटवारी, ग्राम सेवक या बीएलओ में से एक इंचार्ज निरंतर पोस्ट पर मौजूद रहे. इसके साथ ही मेडिकल स्टाफ और पुलिस स्टाफ भी हर वक्त मौजूद रहे. उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर डीटीओ स्टाफ की सेवाएं लेने के और चाय पानी की व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक विरेंद्र मीणा, वृताधिकारी सुरेश सहित अन्य मौजूद रहे.