सिंघाना (झुंझुनू). जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र में अवैध पेट्रोल डीजल की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. गाड़ाखेड़ा टोल के पास पुलिस ने अवैध डीजल से भरी पिकअप गाड़ी को जब्त कर 1720 लीटर डीजल बरामद किया, वहीं 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया.
सीआई संजय शर्मा ने बताया कि खेतड़ी डीएसपी विजय कुमार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी में हरियाणा राज्य से अवैध डीजल का परिवहन कर भारी मात्रा में राजस्थान के जिला झुंझुनू में सप्लाई किया जाएगा. इस अवैध डीजल को परिवहन कर भारी मात्रा में मुनाफा कमाने की सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी की ओर से अवैध डीजल की तस्करी को रोकने के लिए एक अभियान चलाया गया.
पढ़ें: जयपुर: 30 करोड़ रुपये की GST चोरी के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत पिकअप गाड़ी को गाड़ाखेड़ा टोल के पास रुकाकर जांच की गई तो पिकअप गाड़ी में 8 प्लास्टिक ड्रमों में 1720 लीटर अवैध डीजल मिला. इसको जब्त कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अवैध डीजल परिवहन करते विक्की उर्फ सलेश पुत्र अभय सिंह निवासी पवेरा निजामपुर हरियाणा और विजेंद्र पुत्र रामेश्वर लाल निवासी गुमानो का बास थाना को गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी शेर सिंह की विशेष भूमिका रही. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान खेतड़ी डीएसपी विजय कुमार, सिंघाना थानाधिकारी सीआई संजय शर्मा, गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी शेर सिंह, एचसी राजेश कुमार, कांस्टेबल मोहन सिंह, सुनील कुमार, सुशील कुमार, रणवीर सिंह व यशपाल मौजूद रहे.
गौरतलब है कि झुंझुनू जिला हरियाणा सीमा से सटे होने के कारण यहां पर अवैध तस्करी का खेल लगातार जारी है. पुलिस ने जिले में अवैध डीजल की रोकथाम के लिए एक अभियान चला रखा है, जिसके तहत हरियाणा में सस्ते दामों में लाकर डीजल को जिले की छोटी मोटी दुकानों पर उचित दामों में बेचा जा रहा था. अभियान के तहत हरियाणा राज्य से अवैध डीजल कम दामों में लाकर राजस्थान राज्य में उच्च दामों में पहचान कर अधिक मुनाफा कमा रहे थे. इसके लिए राजस्थान पेट्रोल-डीजल स्टेशन के रजिस्टर्ड पेट्रोल पंप को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है.