झुंझुनू. राजस्थान परिवहन की बस में परिचालक और सवारी विवाद में पुलिस के साथ मिलकर सवारी से मारपीट का मामला सामने आया है. मामले में आम आदमी पार्टी भी सवारी के समर्थन में उतर आई है और जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के मो. यूनुस और शुभ करण सिंह म्हला, इम्तियाज़ तगाला ने अवगत कराया कि हम अन्याय और अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कंडक्टर के खिलाफ झुंझुनू के एसपी को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है. अगर उचित न्याय नहीं मिलता है तो हम धरना-प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ेंः राजधानी में ATM लूट मामले में अहम खुलासा
बुकिंग से मिली थी सीट...
पीड़ित मोहिदीन ने बताया कि बुकिंग के द्वारा सीट नंबर 27 मिला था. जब मोहिदीन अपनी सीट पर बैठा था तभी वहां कोई और व्यक्ति आकर उस सीट को खाली करने को कहने लगा. तब मोहिदीन ने अपनी प्रिंटेड टिकट दिखाई. तभी कंडक्टर ने आकर मोहिदीन को सीट खाली करने के लिए बोला.
साथ ही कंडक्टर ने जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की तो मोहिदीन ने बस कंडक्टर के खिलाफ टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई. जब कंडक्टर के पास परिवहन विभाग से कॉल आने लगे तो कंडक्टर ने मोहिदीन को जबरदस्ती करके उसकी टिकट पर उसको लिखने पर मजबूर करने लगा कि मैं अपनी सीट से संतुष्ट हूं.
पढ़ेंः किसानों की बड़ी राहत : रबी के लिए फसली ऋण वितरण प्रारंभ, 6 हजार करोड़ होगा वितरित
सवारी ने किया विरोध तो की मारपीट...
मोहिदीन ने इसका विरोध किया तो कंडक्टर ने उसको बस से बाहर पटकने की धमकी दी. पूरे रास्ते कंडक्टर ने उसको परेशान किया और सिंघाना के आगे जाकर वहां कुछ पुलिस वालों के साथ मिलकर मोहिदीन से मारपीट की गयी. जिससे मोहिदीन के हाथों में चोट आ गई. जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाया है.