ETV Bharat / state

झुंझुनूः पार्षद की मां निकली कोरोना पॉजिटिव, परिवार का लिया गया सैंपल - कोरोना का कहर

कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में झुंझुनू में मंगलवार को एक 70 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस सूचना के आने के बाद खलबली मच गई है. ऐसे में महिला के पार्षद पुत्र और उनके परिवार के कुल 43 सैंपल लेकर जयपुर भेजे जा रहे हैं.

कोरोना का कहर, Hail of corona
पार्षद की मां निकली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 7:28 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 40 हो गई है. नवलगढ़ की 70 वर्षीय महिला 40वां पॉजिटिव केस के रूप में सामने आई है. जो सीकर के एस के हॉस्पिटल में भर्ती थी. इस महिला का सैंपल भी सीकर से लिया गया था.

पार्षद की मां निकली कोरोना पॉजिटिव

बाद में उक्त महिला की ट्रेवल्स और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने पर सामने आया कि उक्त महिला नवलगढ़ नगर पालिका के एक पार्षद की मां है. अब यह भी सामने आया है कि उक्त पार्षद ने राशन के किट भी नवलगढ़ क्षेत्र में बांटे थे और इसके अलावा कई बैठकों में भी हिस्सा लिया था. इस तरह की सूचना आने के बाद खलबली मच गई है. ऐसे में महिला के पार्षद पुत्र और उनके परिवार के कुल 43 सैंपल लेकर जयपुर भेजे जा रहे हैं.

पढ़ेंः कोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर

वार्ड नंबर 19 की है निवासी

उक्त महिला नवलगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 की निवासी है और ऐसे में प्रशासन ने पूरे वार्ड की स्क्रीनिंग करनी शुरू कर दी है. प्रशासन में चिकित्सा विभाग की टीम ने करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र को विशेष रूप से निगरानी में लिया है.

नवलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पहले से ही कर्फ्यू लागू है और ऐसे में प्रशासन को यही आशंका है कि यदि मां पार्षद पुत्र में भी संक्रमण आया है तो निश्चित ही ज्यादा लोगों में फैलने की आशंका है. वहीं दूसरी ओर एसके अस्पताल सीकर से उक्त महिला को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है और अब उसका इलाज वहीं पर होगा.

पढ़ेंः कोटा में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भेजी 100 बसें

कई तरह की बीमारियां हैं महिला को

उक्त महिला को कई तरह की बीमारियां हैं और वह दमा डायबिटीज की शिकार है. वह 5 साल से तो दमा की दवाइयां ले रही थी और इसके अलावा भी हाइपरटेंशन और ब्लड प्रेशर की भी मरीज है. वह घर से बाहर कहीं नहीं निकली थी.

झुंझुनू. जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 40 हो गई है. नवलगढ़ की 70 वर्षीय महिला 40वां पॉजिटिव केस के रूप में सामने आई है. जो सीकर के एस के हॉस्पिटल में भर्ती थी. इस महिला का सैंपल भी सीकर से लिया गया था.

पार्षद की मां निकली कोरोना पॉजिटिव

बाद में उक्त महिला की ट्रेवल्स और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालने पर सामने आया कि उक्त महिला नवलगढ़ नगर पालिका के एक पार्षद की मां है. अब यह भी सामने आया है कि उक्त पार्षद ने राशन के किट भी नवलगढ़ क्षेत्र में बांटे थे और इसके अलावा कई बैठकों में भी हिस्सा लिया था. इस तरह की सूचना आने के बाद खलबली मच गई है. ऐसे में महिला के पार्षद पुत्र और उनके परिवार के कुल 43 सैंपल लेकर जयपुर भेजे जा रहे हैं.

पढ़ेंः कोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर

वार्ड नंबर 19 की है निवासी

उक्त महिला नवलगढ़ नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 की निवासी है और ऐसे में प्रशासन ने पूरे वार्ड की स्क्रीनिंग करनी शुरू कर दी है. प्रशासन में चिकित्सा विभाग की टीम ने करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र को विशेष रूप से निगरानी में लिया है.

नवलगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पहले से ही कर्फ्यू लागू है और ऐसे में प्रशासन को यही आशंका है कि यदि मां पार्षद पुत्र में भी संक्रमण आया है तो निश्चित ही ज्यादा लोगों में फैलने की आशंका है. वहीं दूसरी ओर एसके अस्पताल सीकर से उक्त महिला को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया है और अब उसका इलाज वहीं पर होगा.

पढ़ेंः कोटा में फंसे कोचिंग छात्रों को लेने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भेजी 100 बसें

कई तरह की बीमारियां हैं महिला को

उक्त महिला को कई तरह की बीमारियां हैं और वह दमा डायबिटीज की शिकार है. वह 5 साल से तो दमा की दवाइयां ले रही थी और इसके अलावा भी हाइपरटेंशन और ब्लड प्रेशर की भी मरीज है. वह घर से बाहर कहीं नहीं निकली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.