ETV Bharat / state

झुंझुनू में कोरोना से संक्रमित बुजुर्ग की मौत, 4 नए मामले आए सामने - राजस्थान न्यूज

झुंझुनू में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 318 पर पहुंच गया है.

Jhunjhunu News, Rajasthan News
झुंझुनू में कोरोना के एक मरीज की हुई मौत
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 5:27 PM IST

झुंझुनू. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक का जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसके अलावा जिले में मंगलवार को कोरोना के 4 नए मामले भी सामने आए. जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 318 हो गई है.

झुंझुनू में कोरोना के एक मरीज की हुई मौत

बताया जा रहा है कि चंवरा निवासी बुजुर्ग शुगर और बीपी जैसी बीमारियों से ग्रसित था. मृतक का अंतिम संस्कार जयपुर में ही किया जाएगा. इससे पहले भी जिले में एक पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जिसका अंतिम संस्कार झुंझुनू में किया गया था. क्योंकि उसका इलाज झुंझुनू में ही चला था.

चार पॉजिटिव केस भी आए सामने...

मंगलवार को जिले में कोरोना के 4 नए मामलों की पुष्टि भी हुई है. इनमें से दो उदयपुरवाटी ब्लॉक के गुढ़ा गांव का 45 साल का व्यक्ति और केड का 32 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. ये दोनो ही पूर्व में पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं, चिड़ावा ब्लॉक के दिलालपुर गांव में मुंबई से लौटा 31 साल का युवक और बुहाना ब्लॉक के महाराना गांव में मानेसर से आया 31 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पढ़ेंः करौली में देर शाम भीषण सड़क हादसा, 3 की मौके पर दर्दनाक मौत

चिकित्सक भी आ रहे हैं कोरोना की चपेट में...

झुंझुनू के गुढ़ागोड़जी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चेन चल पड़ी है. हालांकि, सतर्कता और एतिहात के तौर पर गुढ़ागौड़जी में कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन फिर भी संक्रमण की चेन से जुड़े केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जो चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक चिकित्सक भी शामिल है. जिसकी वजह से पीएससी के पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

झुंझुनू. जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 74 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक का जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. इसके अलावा जिले में मंगलवार को कोरोना के 4 नए मामले भी सामने आए. जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 318 हो गई है.

झुंझुनू में कोरोना के एक मरीज की हुई मौत

बताया जा रहा है कि चंवरा निवासी बुजुर्ग शुगर और बीपी जैसी बीमारियों से ग्रसित था. मृतक का अंतिम संस्कार जयपुर में ही किया जाएगा. इससे पहले भी जिले में एक पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जिसका अंतिम संस्कार झुंझुनू में किया गया था. क्योंकि उसका इलाज झुंझुनू में ही चला था.

चार पॉजिटिव केस भी आए सामने...

मंगलवार को जिले में कोरोना के 4 नए मामलों की पुष्टि भी हुई है. इनमें से दो उदयपुरवाटी ब्लॉक के गुढ़ा गांव का 45 साल का व्यक्ति और केड का 32 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. ये दोनो ही पूर्व में पॉजिटिव मिले मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. वहीं, चिड़ावा ब्लॉक के दिलालपुर गांव में मुंबई से लौटा 31 साल का युवक और बुहाना ब्लॉक के महाराना गांव में मानेसर से आया 31 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पढ़ेंः करौली में देर शाम भीषण सड़क हादसा, 3 की मौके पर दर्दनाक मौत

चिकित्सक भी आ रहे हैं कोरोना की चपेट में...

झुंझुनू के गुढ़ागोड़जी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की चेन चल पड़ी है. हालांकि, सतर्कता और एतिहात के तौर पर गुढ़ागौड़जी में कर्फ्यू लगा हुआ है, लेकिन फिर भी संक्रमण की चेन से जुड़े केस सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जो चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनमें एक चिकित्सक भी शामिल है. जिसकी वजह से पीएससी के पूरे स्टाफ को क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.