झुंझुनू. जिले में शनिवार को कोरोना के 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें सभी प्रवासी हैं. झुंझुनू में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 332 हो गई है. जानकारी के अनुसार मुंबई से आया मंडावा का निवासी 20 साल का युवक, दिल्ली से आई झुंझुनू के वार्ड नं. 42 निवासी 30 और 35 वर्षीय महिला शामिल हैं.
इसी क्रम में दिल्ली से आया अशोक नगर बगड़ निवासी 34 वर्षीय युवक, गुजरात से लौटा उदयपुरवाटी ब्लॉक के दीपपुरा निवासी 25 साल का युवक, दिल्ली से आया इस्माइलपुर चिड़ावा का निवासी 32 साल का युवक और अगरतला से आया सूरजगढ़ ब्लॉक के लाडूंदा निवासी 31 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल, इन सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
पढ़ें- उदयपुर में 4 नए कोरोना मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 681
मानेसर से आए हुए खेतड़ी के भी दो पॉजिटिव
वहीं, मानेसर से आया हुआ खरकड़ा निवासी 25 साल का युवक और मानेसर से आया हुआ मानौता कला का 24 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इसके बाद इनकी भी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है. ताकि संपर्क में आए हुए अन्य लोगों की भी सैंपलिंग की जा सके.
राज्य सरकार की ओर से चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान
राज्य सरकार की ओर से 21 से 30 जून तक कोरोना वायरस के संबंध में विशेष जन जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. इसके तहत कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल ने बज्म-ए-मौसिकी संस्थान की ओर से बनाए गए गाने की लॉन्चिंग की गई. यह सॉन्ग विभिन्न माध्यमों से आमजन तक पहुंचाया जाएगा. इसमें जाकिर अब्बासी, अनवर कुरेशी, इस्माइल खान, मुकेश दुलगच ने अपनी आवाज के स्वर बिखेरे हैं.