झुंझुनू. जिले में 8 और नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 453 हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार झुंझुनू शहर के रीको क्षेत्र में रहने वाला गोरखपुर से आया 23 साल का युवक, पिलानी के वार्ड नंबर 2 में रहने वाला सऊदी अरबिया से आया 32 वर्षीय युवक, चिड़ावा ब्लॉक के बारी गांव निवासी उड़ीसा से लौटा 26 वर्षीय युवक, नरहड़ गांव निवासी बेंगलुरु से लौटा 47 वर्षीय व्यक्ति, बुहाना ब्लॉक के रायपुर जाटान निवासी 29 वर्षीय युवक, नवलगढ़ ब्लॉक के मैणास के वार्ड नंबर 8 निवासी 30 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है जो मेघालय से आया है.
वहीं, सोनीपत हरियाणा से आया बुहाना ब्लॉक के डूमोली खुर्द गांव निवासी 29 साल का युवक और सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर 1 निवासी दिल्ली से लौटी 25 साल की युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
16 पॉजिटिव केस आए नेगेटिव...
जिले में 16 कोरोना पॉजिटिव केस इलाज के बाद नेगेटिव हो चुके हैं तो वहीं एक पॉजिटिव केस सीकर जिले का हैं जो झुंझुनू केसों में शामिल नहीं है. जिनमें से 4 केस भुकाना गांव के हैं. मिली जानकारी के अनुसार भुकाना गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, 36 साल की महिला, 16 और 15 साल के दो बालक कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनकी रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव आ चुकी है. यह चारों एक ही गांव के रहने वाले हैं.
पढ़ें- Corona Effect: लोहार्गल में इस बार नहीं सुनाई नहीं देगी 'बोल बम-ताड़क बम' की गूंज
इनकी आई है नेगेटिव रिपोर्ट...
झुंझुनू के एडीएम की गाड़ी के 50 वर्षीय चालक की रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव आ चुकी है. इसके अलावा बड़बर निवासी 35 साल का युवक, खुडाना निवासी 32 साल का युवक, मंडावा के वार्ड नंबर 9 निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति, चूड़ी अजीतगढ़ निवासी 22 साल की युवती, कानका की ढाणी निवासी 40 वर्षीय महिला और 12 साल की बच्ची, नवलगढ़ के पुरोहितों की ढाणी वार्ड नंबर 6 निवासी 30 साल का युवक, खोल की ढाणी खेतड़ी निवासी 18 साल का युवक, लांबा गोठड़ा निवासी 23 साल का युवक और सूरजगढ़ में काम करने वाला एमपी का रहने वाला 36 साल के मजदूर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
इसके अलावा सीकर जिले का रहने वाला सदर पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए 19 साल के आरोपित की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है. इन सभी को क्वारेंटाइन सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब तक झुंझुनू जिले में कुल 417 केस रिकवर हो चुके हैं.